28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर की वेशभूषा में झांसा दे करता था महिलाओं का यौन शोषण, पटना के आईवीएफ सेंटर में अंडाणु निकाल करता था कमाई

पटना/पटनासिटी: महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया चंद्रमा राज पादरी की वेशभूषा धर आलमगंज के दादरमंडी इलाके में किराये पर गैराज का हॉल लेकर फर्जी चर्च चलाता था. इसके लिए वह मकान मालिक मनोज को चार हजार रुपया प्रति माह का किराया देता था. उस हॉलनुमा कमरे को ही उसने इंडिया मिशन चर्च […]

पटना/पटनासिटी: महिलाओं से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया चंद्रमा राज पादरी की वेशभूषा धर आलमगंज के दादरमंडी इलाके में किराये पर गैराज का हॉल लेकर फर्जी चर्च चलाता था. इसके लिए वह मकान मालिक मनोज को चार हजार रुपया प्रति माह का किराया देता था. उस हॉलनुमा कमरे को ही उसने इंडिया मिशन चर्च का नाम दे दिया था और सप्ताह में शुक्रवार और रविवार को दो दिन प्रार्थना कराता था. इसी दौरान वह उन महिलाओं को टारगेट करता था, जो कुछ समस्या लेकर आती थीं. महिलाएं छोटे-मोटे घर की होती थीं और उसकी बातों में आ जाती थीं.
एक शिकायतकर्ता महिला का पति चाय बेचता है, तो दूसरी महिला का पति लिट्टी की दुकान लगाता है. वह कई दिनों से उसके कथित चर्च में आ रही थी. एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी है कि पादरी ने उससे कहा था कि तुम्हारे शरीर में शैतान घुस गया है. उसके बाद प्रभु दर्शन का झांसा दे प्रार्थना के बाद ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. दूसरी शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि बच्चा नहीं होने की समस्या बताने पर वह उसे साथ ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और अंडाणु निकलवा दिया.
आठ अक्तूबर को ही दर्ज हो गयी थी प्राथमिकी : पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और सत्य पाया और फिर यह मामला आठ अक्तूबर को ही महिला थाने में दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपित के पीछे लगी थी. किसी को भी उसके घर की जानकारी नहीं थी. हालांकि पता चला कि वह आलमगंज के भद्रघाट में किराये का कमरा लेकर पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था. आरोपित को पुलिस की भनक लग गयी थी, इसलिए वह दो सप्ताह से प्रार्थना कराने नहीं पहुंचा था. इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जानकारी ली. उसे बुलाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया. महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी के मुताबिक पादरी की पत्नी पर भी महिलाओं को धमकी देने का आरोप है. इस संबंध में जांच चल रही है. मामला सही पाया गया तो पत्नी पर भी कार्रवाई की जायेगी. केस दर्ज होने के बाद दोनों पीड़ित महिलाओं की मेडिकल जांच हो चुकी है व न्यायालय में बयान कराया जा चुका है.
पटना के एक आईवीएफ सेंटर में अंडाणु निकाल बनाता था हजारों रुपये
पटना. यौनशोषण के साथ ही पटना के एक आइवीएफ सेंटर में महिलाओं के अंडाणु को निकलवा कर भी फर्जी पादरी चंद्रमा राज हजारों रुपये वसूलता था. महिला ने भी अपनी लिखित शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उसके अंडाणु को एक आईवीएफ सेंटर पर निकलवाये गये. हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. लेकिन, सूत्रों का कहना है कि इस मामले में उक्त आईवीएफ सेंटर के तीन-चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार अंडाणु निकालने में आईवीएफ सेंटर से 50 से 60 हजार रुपये आसानी से मिल जाते हैं. इन पैसों के चलते ही चंद्रमा राज ने महिला के अंडाणु निकलवाये. लेकिन, इसमें आईवीएफ सेंटर कितना दोषी है, इस बात की पुलिस छानबीन कर रही है. क्योंकि, यह बात भी सामने आ रही है कि जिस समय अंडाणु निकालवाये गये, उस समय महिला उसके झांसे में थी और उसने अपनी मर्जी से अंडाणु निकलवा लिये. हालांकि, हर बिंदु पर जांच चल रही है. महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि अंडाणु निकालने की शिकायत पर पुलिस पहले ही उस जगह पर गयी थी. लेकिन, वह जिस कमरे में ले गयी, वह बंद था.
हॉल में जुटती थी भारी भीड़ : मीना मेंशन मकान में स्थित हॉल के मालिक का कहना है कि यहां प्रार्थना सभा में सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व रविवार को लोगों की भीड़ जुटती थी. हर धर्म के लोग इसमें शामिल होते थे. चार साल से यहां प्रार्थना सभा चल रही है. इसके लिए चार हजार प्रतिमाह किराया वह देता था. मकान मालिक के अनुसार 23 व 24 सितंबर को भी पुलिस वहां आयी थी, इसके बाद तथाकथित फादर के संबंध में जानकारी प्राप्त की. पुलिस ने बताया था कि जांच-पड़ताल चल रही है. फिर दुर्गा पूजा के उपरांत एक रविवार को यहां फिर प्रार्थना सभा हुई और वो सामान के तौर पर रखे एक बक्सा को लेकर अपने साथ चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें