28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुपर्व: समापन समारोह को यादगार बनाने की कवायद, संगत के लिए टेंट सिटी में बनेगा छह बेडों का अस्पताल

पटना सिटी: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के समापन समारोह व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को यादगार बनाने की कवायद राज्य सरकार की ओर से तेज कर दी गयी है. राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गत दिन आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग को भी टास्क मिला है, […]

पटना सिटी: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के समापन समारोह व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को यादगार बनाने की कवायद राज्य सरकार की ओर से तेज कर दी गयी है. राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गत दिन आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग को भी टास्क मिला है, जिसमें कंगन घाट व बाइपास में बनने वाली टेंट सिटी में छह-छह बेडों के अस्थायी अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा.
इसी प्रकार पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में डेडीकेटेड वार्ड की स्थापना की जायेगी. इसके लिए विभाग को दवा उपकरण व अन्य संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि तख्त साहिब परिसर में एक अस्थायी अस्पताल की स्थापना की जायेगी ताकि शताब्दी गुरुपर्व के समापन समारोह में शामिल होने आयी संगत को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए राज्य सरकार के साथ प्रबंधक कमेटी की ओर से भी तैयारी की जा रही है.
अतिरिक्त 20 एंबुलेंस की होगी व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को संचालित एंबुलेंस के अलावा 20 अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा हेल्प डेस्क, आवासन स्थल पर चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. बताते चलें कि शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान भी यह व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी थी. एक साल तक चले शताब्दी गुरुपर्व का समापन समारोह व 351 वां प्रकाश पर्व 21 से 25 दिसंबर तक मनाया जायेगा. हालांकि, प्रभातफेरी से इसकी शुरुआत 13 दिसंबर से हो जायेगी, जबकि मुख्य समारोह 25 दिसंबर को मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें