23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन की मुख्य बिल्डिंग के प्रथम तल्ले पर बनेगा वीआईपी लाउंज

पटना : जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार के लिए रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर जंक्शन के दोनों छोर पर स्लीपर व एसी वेटिंग हॉल है. लेकिन, तीन-चार घंटों के लिए लाउंज की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है. यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अब जंक्शन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर वीआईपी […]

पटना : जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार के लिए रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर जंक्शन के दोनों छोर पर स्लीपर व एसी वेटिंग हॉल है. लेकिन, तीन-चार घंटों के लिए लाउंज की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होती है. यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अब जंक्शन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर वीआईपी लाउंज बनाया जायेगा. इसको लेकर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने जगह चिह्नित कर लिया है. संभावना है कि अगले माह से लाउंज बनाने का काम शुरू हो जाये.
प्रथम तल्ले पर है खाली हॉल
जंक्शन के मुख्य बिल्डिंग के प्रथम तल पर रिटायरिंग रूम व एसी वेटिंग हॉल के बीच दो-तीन बड़े हॉल खाली हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. कभी-कभी एक हॉल में आरपीएफ के जवानों को ठहराया जाता है. डीआरएम ने अपने औचक दौरे में इन खाली हॉल देखा, तो संबंधित अधिकारी से पूछा. जंक्शन पर प्रतिनियुक्त अधिकारी हॉल को लेकर संतुष्टी भरा जवाब नहीं दे सके. इसके बाद डीआरएम ने इस हॉल को वीआईपी लाउंज बनाने की बात कही. उन्होंने निर्देश दिया कि वीआईपी लाउंज बनाने को लेकर शीघ्र योजना तैयार कर काम शुरू कर दें. इस लाउंज में आराम कुर्सी की व्यवस्था
के साथ-साथ बेहतर शौचालय व स्नानघर की सुविधा मुहैया करायी जायेगी, ताकि यात्रियों को फ्रेश होने के लिए जंक्शन से बाहर जाने की जरूरत नहीं हो.
पहले भी बनी थी योजना, नहीं हुई पूरी : रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेलमंडल प्रशासन ने आईआरसीटीसी के सहयोग से वीआईपी लाउंज बनाने की योजना बनाया था. इस योजना को लेकर रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म एक पर स्थित पार्सल घर के समीप जगह का चयन भी कर लिया गया. इसके साथ ही आईआरसीटीसी ने दो बार टेंडर निकाला, लेकिन टेंडर में एजेंसी शामिल नहीं हुई. इसके बाद से योजना अब तक अधर में लटकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें