36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा फोड़ने के विवाद में जमकर मारपीट, हंगामा

पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा महिला ने थानाध्यक्ष पर लगाया बदसलूकी व पीटने का आरोप मसौढ़ी : स्थानीय थाना के काश्मीरगंज मुहल्ले में पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. मामला इतना बढ़ा कि थाने तक पहुंच गया. मारपीट को लेकर एक पक्ष की महिला ने केस दर्ज […]

पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा
महिला ने थानाध्यक्ष पर लगाया बदसलूकी व पीटने का आरोप
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के काश्मीरगंज मुहल्ले में पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. मामला इतना बढ़ा कि थाने तक पहुंच गया. मारपीट को लेकर एक पक्ष की महिला ने केस दर्ज कराने के बात पर थानाध्यक्ष द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाया. बदसलूकी की बात पर भड़के महिला के परिजनों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेट के पास हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी. कुछ देर बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू होने लगी. बताया जाता है कि मुहल्ले वालों के प्रयास से उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन शनिवार की सुबह एक पक्ष के हर्ष राज को दूसरे पक्ष के करीब दर्जन भर लोगों ने मिलकर पारंपरिक हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. हर्ष राज के छोटे भाई उमाशंकर व मां मिन्टू देवी जब उसे बचाने पहुंचे तो उनकी भी पिटायी कर दी. बाद में शिकायत लेकर मिन्टू देवी थाने पहुंची.
पीड़िता से बदसलूकी, भड़के परिजनों ने की नारेबाजी : आरोप है कि घटना के संबंध में जब लिखित शिकायत करने की बात थाना पर मौजूद थानाध्यक्ष से की गयी तो थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जो हम कहते हैं वही लिखित दो.
मिन्टु देवी के द्वारा इसका विरोध करने पर थानाध्यक्ष आरपी यादव ने मिन्टू के साथ बदसलूकी की और उसे पीटा. महिला की पिटाई की खबर जैसे ही उसके परिजनों व समर्थकों के पास पहुंची, वे आक्रोशित हो उठे और थाने के गेट पर हंगामा करने लगे. वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. बाद में मामला बिगड़ता देख बल प्रयोग कर सभी को खदेड दिया. देर शाम तक मिन्टू देवी को पुलिस ने थाने पर ही बैठाकर रखा था.
थानाध्यक्ष ने पीड़िता पर ही लगाये आरोप : थानाध्‍यक्ष आरपी यादव ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया . उन्होंने बताया कि काश्मीरगंज मुहल्ले में पटाखा छोडने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्ष के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मिन्टू देवी द्वारा बार-बार दूसरे पक्ष का आवेदन नहीं लेने को कहा जा रहा था. इसी बात को लेकर उसे फटकार लगायीऔर कहा गया कि पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई करेगी. इसी बात को लेकर उनके द्वारा अनर्गलआरोप लगाया जा रहा है.
दोपहर में एक पक्ष की ओर से थाने पर हंगामा के बाद देर शाम एक बार फिर मामला गरमा गया .देर शाम जब दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी हुई कि इस मामले में दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को पुलिस हिरासत में रखी थी. उसमें से एक पक्ष के दो लोगों को पुलिस छोड दी .इसी बात पर दूसरे पक्ष पे थाना पर पहुंच हंगामा कर दिया. इस बार पुलिस को फिर सख्ती दिखानी पड़ी. इससे लोग और उग्र हो गये. समाचार लिखे जानेतक हंगामा हो रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें