Advertisement
पटना : आधा घंटा तक ही बाहरी एंबुलेंस रहेगा, नहीं तो लगेगा जुर्माना
अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा पटना : पीएमसीएच में अब बाहरी एंबुलेंस सिर्फ आधे घंटे तक ही परिसर में रहेंगी. मेन गेट पर ही बाहरी एंबुलेंस की टाइमिंग व गाड़ी नंबर नोट किया जायेगा. अगर तय समय के अंदर गाड़ी परिसर से बाहर नहीं जायेगी, तो गाड़ी […]
अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा
पटना : पीएमसीएच में अब बाहरी एंबुलेंस सिर्फ आधे घंटे तक ही परिसर में रहेंगी. मेन गेट पर ही बाहरी एंबुलेंस की टाइमिंग व गाड़ी नंबर नोट किया जायेगा. अगर तय समय के अंदर गाड़ी परिसर से बाहर नहीं जायेगी, तो गाड़ी जब्त करने के साथ ही जुर्माना लगाया जायेगा. इसके लिए मेन गेट पर दो गार्ड तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा सुरक्षा व दलालों पर अंकुश लगाने के लिए टीम परिसर में मुआयना करती रहेगी.
इस तरह के निर्णय बुधवार को पीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में लिये गये. दरअसल पीएमसीएच में लगातार गाड़ी चोरी, अवैध एंबुलेंस, दलालों का कब्जा आदि कई तरह की शिकायतें लगातार पीएमसीएच प्रशासन को मिल रही हैं. इसको देखते हुए पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने पुलिस के साथ एक बैठक की. इसमें पीरबहोर थाना इंचार्ज केसर आलम, पीएमसीएच टीओपी प्रभारी सहित पीएमसीएच के सभी एचओडी आदि मौजूद थे.
करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में दलालों पर अंकुश लगाने, बाहरी एंबुलेंस पर रोक लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि कई सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गयी, साथ ही इस नियम को एक सप्ताह के अंदर लागू करने के लिए अधीक्षक ने कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement