Advertisement
पटना : ‘भ्रष्टाचार और घोटालों के पर्यायवाची बन चुके हैं लालू’
पटना : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि अपने कारनामों से लालू प्रसाद भ्रष्टाचार और घोटालों के पर्यायवाची बन चुके हैं. जितनी बेनामी संपत्ति लालू के परिवार की उजागर हुई है आज तक बिहार में किसी भी परिवार की नहीं हुई. पिछले कई महीनों से लालू प्रसाद की […]
पटना : प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि अपने कारनामों से लालू प्रसाद भ्रष्टाचार और घोटालों के पर्यायवाची बन चुके हैं. जितनी बेनामी संपत्ति लालू के परिवार की उजागर हुई है आज तक बिहार में किसी भी परिवार की नहीं हुई.
पिछले कई महीनों से लालू प्रसाद की अकूत संपति के खुलासे हो रहे हैं जिससे सबसे ज्यादा आघात लालू प्रसाद के उन समर्थकों को लगा है जो आज भी उन पर भरोसा कर रहे थे. लगातार हो रहे इन खुलासों से आज उनके कट्टर समर्थकों के मन में भी उनके लिए खटास पैदा हो गयी है. लालू प्रसाद अपने और अपने परिवार की संपत्ति पर एक श्वेत पत्र जारी करें. रंजन ने कहा कि अपनी संपत्ति का खुलासा करने के बजाय लालू प्रसाद भाजपा पर साजिश करने का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
बेनामी संपत्ति उनके और ईडी के बीच का मसला है. भाजपा से उन्हें यह भी सीख लेनी चाहिए कि कैसे देश और जनता का परिवार से ऊपर रख काम किया जाता है. आज भी इनकी राजनीतिक लक्ष्यों में विकास और जनता का हित दूर-दूर तक शामिल नहीं है. अपना खुद का हित इनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर आता है. इनके नेता लाठी में तेल पिलाते-पिलाते अब शंख बजाने तक आ गये हैं. आज तक इन्हें पता ही नहीं चला है कि जनता को लाठी और शंख नहीं, बल्कि कलम और लैपटॉप चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement