Advertisement
सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से हुई पहचान
इन दिनों कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी इलाके में लगातार चेन व मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं हो रही थीं. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत ही उन तमाम इलाकों के सीसीटीवी कैमराें के वीडियो फुटेज को खंगाला, तो दो युवकों की तस्वीर […]
इन दिनों कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी इलाके में लगातार चेन व मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं हो रही थीं. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत ही उन तमाम इलाकों के सीसीटीवी कैमराें के वीडियो फुटेज को खंगाला, तो दो युवकों की तस्वीर सामने आ गयी.
इसके बाद बुद्ध मार्ग में उन दोनों को देखा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर अन्य को पकड़ा गया.
पकड़े गये सभी इंटर व बीए के छात्र : पकड़े गये अपराधी मोबाइल व चेन स्नैचिंग एैयाशी के लिए करते थे. उसे बेच कर जो राशि मिलती थी, उसे वे लड़कियों को इंप्रेस करने व महंगे कपड़े खरीदने के लिए करते थे.
इन सभी की उम्र 20 वर्ष के आसपास है और इंटर व बीए के छात्र हैं. पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में भी जानकारी मिली है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement