Advertisement
अब बांस घाट से 500 मीटर चल कर ही श्रद्धालु पहुंचेंगे कलक्ट्रेट घाट, काम शुरू
राहत. पहले तीन किलोमीटर तक पैदल चलने की थी लाचारी, अब होगी सहूलियत वाहन पार्किंग के लिए जगह होगी चिह्नित पटना :कलक्ट्रेट घाट तक पहुंचने के लिए बन रहे एप्रोच रोड से श्रद्धालुओं को तीन किलोमीटर तक चलना पड़ेगा, लेकिन बांस घाट से कलक्ट्रेट तक एक सड़क बनायी जा रही है, जिसके जरिये श्रद्धालु सिर्फ […]
राहत. पहले तीन किलोमीटर तक पैदल चलने की थी लाचारी, अब होगी सहूलियत
वाहन पार्किंग के लिए जगह होगी चिह्नित
पटना :कलक्ट्रेट घाट तक पहुंचने के लिए बन रहे एप्रोच रोड से श्रद्धालुओं को तीन किलोमीटर तक चलना पड़ेगा, लेकिन बांस घाट से कलक्ट्रेट तक एक सड़क बनायी जा रही है, जिसके जरिये श्रद्धालु सिर्फ 500 मीटर पैदल चल कर घाट तक पहुंच जायेंगे. इस तरफ से वाहन काफी अंदर तक जा सकेगा, यहां पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. इस तरफ से घाट की दूरी मजह आधा किलो मीटर होगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने महेंद्रू घाट, कलक्ट्रेट घाट, बांस घाट का निरीक्षण करते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी. बताया गया कि अभी श्रद्धालुओं के लिए जो एप्रोच सड़क बन रही है, वह तीन किलोमीटर लंबी है और श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी यहां से काफी दूर यानी गांधी मैदान व उसके आस-पास पार्क करना होगा.
इस कारण से श्रद्धालुओं को बहुत दूर तक पैदल चलना पड़ता है, लेकिन गाड़ियों से घाट तक आने वालों को बांस घाट के रास्ते कलक्ट्रेट घाट आने में अब कम दूरी तय करनी पड़ेगी. इस सड़क का काम बुधवार से शुरू हो जायेगा और दीवाली तक इसका निर्माण पूरा हो जायेगा.
महेंद्रू घाट पर बनने लगा पीपा पुल, एप्रोच रोड का काम पूरा
महेंद्रू घाट तक जाने के लिए दो पीपा पुल बन रहा है, जो महेंद्रू रेलवे भवन के सामने से गुजरेगा. यहां एक पीपा पुल का काम लगभग पूरा होने वाला है और दूसरा का काम शुरू होने वाला है. कलक्ट्रेट घाट तक पहुंचने के लिए बना एप्रोच रोड लगभग पूरा हो गया है और इसकी चौड़ाई लगभग 40 फीट से अधिक होगी. इस रोड के बीच में आठ ह्यूम पाइप डाल कर एक छोटा सी पुलिया बनायी गयी है.
घट रहा गंगा का पानी, दीपावली बाद होगी लाइटिंग
घाटों पर जाने का रास्ता संकरा, होगी परेशानी : जिस तरह दीघा से लेकर महेंद्रू घाट तक लोगों को जाने के लिए 60 फुट से अधिक चौड़ा रास्ता मिल रहा है. उस तरह का रास्ता इन घाटों पर जाने के लिए नहीं है. जिन घाटों की तैयारी बांकीपुर अंचल कर रहा है. उनमें लॉ कॉलेज व पथरी घाट को छोड़ दिया जाये, ताे सभी घाटों तक जाने का रास्ता महज 10-15 फुट तक चौड़ा है. जबकि इन घाटों से अशोक राजपथ तक की दूरी अधिकतम 1500 फुट तक है. वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने से व्रतियों को पैदल ही जाना होगा. हालांकि श्रद्धालुओं को इससे परेशानी नहीं होगी.
लॉ कॉलेज, पटना कॉलेज व गांधी मैदान में पार्किंग : छठ के दौरान अशोक राजपथ पर बड़े वाहनों के जाने पर रोक रहेगी. ये घाट शहर से जुड़े हैं. इसलिए भीड़ की संभावना भी यहां अधिक रहेगी. गंगा किनारे बांकीपुर अंचल की ओर से तैयार किये जा रहे घाटों पर लोगों को आने के लिए अपने वाहन गांधी मैदान, पटना कॉलेज व लॉ काॅलेज में ही पार्क करना होगा.
घट रहा है पानी, दीपावली बाद होगी लाइटिंग : बांकीपुर अंचल के कार्यपालक अभियंता सुधाकर कुमार बताते हैं कि काम तेजी से किया जा रहा है. घाट बन चुके हैं. गंगा में पानी घट रहा है, इसलिए घाटाें को और बड़ा किया जा रहा है. लाइटिंग का काम दीपावली के बाद शुरू कर दिया जायेगा.
पटना : घाटों को दुरुस्त करने व सजाने-संवारने की जिम्मेदारी बुडको और नगर निगम को मिली है. बांकीपुर अंचल के गोलकपुर बालू घाट से लेकर पटना सिटी अंचल तक 54 घाट इसके जिम्मे हैं. बांकीपुर अंचल इनमें 10 घाटों, गोलकपुर बालू घाट से पथरी घाट तक तैयारी कर रहा है. इस बार गोलकपुर से गुलबी तक पांच घाट आपस में जुड़ने से छठ व्रतियाें को लगातार 1785 फुट गंगा के समानांतर घाट मिल रहा है. जुड़ने वाले घाटों में गोलकपुर बालू घाट के अलावा लाॅ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएनआर घाट व गुलबी घाट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement