Advertisement
पटना : सूबे में वाहन चलाने के प्रशिक्षण के साथ मिलेगा अब प्रमाणपत्र
पटना : राज्य के लोगों को अब वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के लिए बाहर नहीं जाना होगा. किसी भी वाहन को चलाने संबंधी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण लेने के बाद यहां मिलेगा. औरंगाबाद में चालक प्रशिक्षण सह शोध संस्थान के 30 अक्तूबर को उद्घाटन कीसंभावना है. परिवहन विभाग अपने स्तर से इसकी तैयारी करने में जुट […]
पटना : राज्य के लोगों को अब वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेने के लिए बाहर नहीं जाना होगा. किसी भी वाहन को चलाने संबंधी सर्टिफिकेट प्रशिक्षण लेने के बाद यहां मिलेगा. औरंगाबाद में चालक प्रशिक्षण सह शोध संस्थान के 30 अक्तूबर को उद्घाटन कीसंभावना है. परिवहन विभाग अपने स्तर से इसकी तैयारी करने में जुट गया है.
वैसे मुख्यमंत्री से उद्घाटनकराने को लेकर अंतिम तिथि तय नहीं हुई है. विभागीय सूत्र ने बताया कि औरंगाबाद में चालक प्रशिक्षण सह शोध संस्थान तैयार हो गया है.अब केवल उद्घाटन की औपचारिकता बाकी है. संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान बताये जानेवाले कोर्स भी तैयार कर लिये गये हैं.
बोर्ड ऑफ गवर्निंग बॉडी तय करेगा फीस : चालक प्रशिक्षण सह शोध संस्थान में केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम के तहत कोर्स की पढ़ाई होगी. साथ ही प्रशिक्षण दिया जायेगा. मारुति सुजुकी संस्थान के प्रतिनिधि कोर्स के साथ प्रशिक्षण देंगे. इसके लिए फीस का निर्धारण संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्निंग बॉडी के द्वारा तय होगा. इसमें 14 सदस्यीय टीम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement