Advertisement
रिजल्ट को ले कृषि समन्वयक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा कृषि समन्वयक पद पर नियुक्ति में हो रहे विलंब से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने सोमवार को आयोग गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. वे जल्द से जल्द रिजल्ट की घोषणा व नियमित रूप से नियुक्ति करने की मांग कर रहे थे. इससे पूर्व वे गर्दनीबाग में एकत्र हुए. वहां […]
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा कृषि समन्वयक पद पर नियुक्ति में हो रहे विलंब से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने सोमवार को आयोग गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. वे जल्द से जल्द रिजल्ट की घोषणा व नियमित रूप से नियुक्ति करने की मांग कर रहे थे.
इससे पूर्व वे गर्दनीबाग में एकत्र हुए. वहां से सभी आयोग गेट पहुंचे. उन्होंने कहा कि परीक्षा में विलंब को लेकर अभ्यर्थियों में असंतोष है. रिजल्ट को लेकर उन्होंने उच्च न्यायालय में गुहार लगायी थी, जिस पर न्यायालय ने आयोग को दो महीने के अंदर रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है. न्यायालय के आदेश के अनुसार दो माह का समय पिछले 8 अक्तूबर को ही पूरा हो गया. बावजूद आयोग ने अब तक रिजल्ट की घोषणा नहीं की है.
विलंब के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य में कृषि समन्वयक पद पर स्थायी नियुक्ति के लिए आयोग की ओर से वर्ष 2014 में विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था. वर्ष 2015 में काउंसेलिंग हुई थी. लेकिन अभी तक रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है. प्रकाशन की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर थी, पर नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement