23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अपने सपनों का आशियाना ढूंढ़ने पहुंचे शहरवासी

एक छत के नीचे. प्रभात खबर व अग्रणी ग्रुप के दो दिवसीय ‘ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रॉपर्टी फेयर’ का आगाज पटना : प्रभात खबर व अग्रणी ग्रुप की तरफ से आयोजित ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रॉपर्टी फेयर का उद्घाटन शनिवार को पटना की मेयर सीता साहु ने किया. दो दिनों के लिए आयोजित होने वाले […]

एक छत के नीचे. प्रभात खबर व अग्रणी ग्रुप के दो दिवसीय ‘ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रॉपर्टी फेयर’ का आगाज
पटना : प्रभात खबर व अग्रणी ग्रुप की तरफ से आयोजित ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रॉपर्टी फेयर का उद्घाटन शनिवार को पटना की मेयर सीता साहु ने किया. दो दिनों के लिए आयोजित होने वाले प्रॉपर्टी फेयर का आयोजन पाटलिपुत्र अशोक होटल में किया गया है.
यह फेयर सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा. इसमें अग्रणी ग्रुप, इस्टर्न इस्टेट कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट प्रा लि, अपना आशियाना, आशिर्वाद इंजिकॉन ग्रुप, आलियाज होम, अभी होम्स, इब्राह बिल्डटेक, अरण्य इंजीकॉन, पेप्ल, सत्यमेव ग्रुप, इशानी ट्रेडिशन होम्स प्रा लि, बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड, और एसबीआइ हिस्सा ले रहे हैं.
लोगों को मिलेगा लाभ
इस ड्रीम होम ए कंप्लीट प्रॉपर्टी फेयर में जितने भी लोग आये, वह खुश होकर जायें. यह बातें पटना की मेयर सीता साहु ने प्रभात खबर व अग्रणी ग्रुप की तरफ से आयोजित ड्रीम होम एक कंप्लीट प्रॉपर्टी फेयर के उद्घाटन के बाद कहीं.
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही जगह पर लोगों को कई तरह की जानकारी मिल जाती है. फेयर में आने वाले लोगों को यह जानकारी मिल रही है कि उनको किस तरह और साइज में घर मिलेगा. हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो.
प्रभात खबर ने इस प्रॉपर्टी फेयर का आयोजन कर लोगों को मकान लेने की जरूरत को और अासानी से उपलब्ध कराने का मौका दिया है. लोगों को यहां आकर विभिन्न प्रकार के ऑफर देखने व समझने का मौका मिलेगा. बिल्डरों को गरीबों के लिए आवास की जरूरत भी ध्यान में रखना होगा. रेरा के माध्यम से भी लोग अपने प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी ले सकते है. अंत में प्रभात खबर की ओर से मेयर को स्मृति चिह्न व शॉल देने कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रभात खबर के बिजनेस हेड-बिहार पुनीत खंडेलिया व अन्य मौजूद थे.
सेल्स मैनेजर कोमल कुमारी ने बताया कि हमारे दो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जो एम्स के पास फुलवारी में और शिवाला के पास है. एम्स में अंबा टावर प्रोजेक्ट का काम और शिवाला में मौलाना आजाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मायरा सिटी के नाम से चल रहा है. अंबा टावर में एक आदर्श अपार्टमेंट की सारी सुविधाएं होंगी.
अपना आशियाना के स्टॉल पर पहले ही दिन चार बुकिंग हो गयी. इनमें भगवानपुर से अंजलि कुमारी, अस्थामा की अंशु सिन्हा, सीवान से सुनील श्रीवास्तव और सीवान के ही रंजन श्रीवास्तव ने बुकिंग करवायी़ आलियाज होम्स में भी हुई बुकिंग -परमानंदपुर साइट के लिए एक बुकिंग पहले ही दिन हुई. कस्टमर सौरभ कुमार ने प्लॉट की बुकिंग की है. फेस्टिवल धमाका ऑफर के रूप में कस्टमर को ऑफर का फायदा भी मिला. इनके अलावा पांच लोगों ने साइट विजिट की भी बात कही है.
अग्रणी ग्रुप के सीडीएम व प्रोजेक्ट इंचार्ज दीपराज ने बताया कि हमारे प्रोजेक्ट फुलवारी में वाल्मी के पास भी करीब 80 फ्लैट्स डेवलप हो गये हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में पांच प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसमें टाउनशिप भी शामिल हैं.
बिहटा में कंपनी की टाउनशिप 110 एकड़ में डेवलप की गयी है, जहां प्लॉट की बिक्री की जा रही है. सेल्स मैनेजर राजीव कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में 65 एकड़ में टाउनशिप, रांची में 2200 फ्लैट व भुवनेश्वर व पुरी में फाॅर्म हाउस बनाया गया है.
कंपनी के सेल्स एग्जिक्यूटिव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि फतेहपुरगंज में एक साइट है. मॉडर्न सिटी के नाम से हमारा प्रोजेक्ट पुनपुन ऑटो स्टैंड, एम्स के पास फुलवारी मिशन रोड पर भी प्रोजेक्ट चल रहा है.
टीम मैनेजर विनय सिंह ने बताया कि हमारा प्रोजेक्ट छह जगहों पर चल रहा है. इनमें फतुहा के पास, भूपतिपुर में मीठापुर बस स्टैंड के पास, रामकृष्णा नगर में, सगुना मोड़ आरके पुरम में, दानापुर-बिहटा हाइवे पर प्रोजेक्ट चल रहा है.
मार्केटिंग मैनेजर आयुष श्रीवास्तव ने बताया, हमारा प्रोजेक्ट नौबतपुर और आइआइटी बिहटा के पास चल रहा है़ इसमें हम एक बोनांजा ऑफर भी दे रहे हैं. इसके अंतर्गत 6.50 लाख रुपये का प्लॉट चार लाख में दिया जा रहा है.
सेल्स मैनेजर अबु ताले जमानी ने बताया, आइआइटी के पास बिहटा में सिग्नेचर सिटी के नाम से 65 बीघा में सोसाइटी डेवलप कर रहे हैं. इसमें डुपलेक्स और प्लॉट भी ले सकते हैं. इसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल वगैरह जैसी सारी सुविधाएं होंगी.
सेल्स मैनेजर ब्रजेश कुमार ने बताया कि हमा अरण्या पीएनबी रेसिडेंसी प्रोजेक्ट नेउरा में 256 फ्लैट्स बना रहे हैं, जो एक पूरी सोसाइटी होगी. ग्रीन गार्डेन प्रोजेक्ट भी है, जिसके तहत यहां 900, 1200 और 1500 स्क्वायर फुट में 104 प्लॉट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें