Advertisement
पटना : गर्भाशय कैंसर के इलाज की नयी तकनीक पर जुटे डॉक्टर
आईजीआईएमएस में हुआ सम्मेलन पटना : एसोसिएशन ऑफ गायनोलॉजिकल आंकाेलॉजिस्ट ऑफ इंडिया की बिहार इकाई के बैनर तले दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत शनिवार से हुई. आईजीआईएमएस में आयोजित इस सम्मेलन में स्त्री संबंधी कैंसर रोगों के अपडेटीकरण और विवाद विषय पर डाक्टरों ने विमर्श किया. सम्मेलन की शुरुआत बिहार विधान परिषद की पूर्व सदस्या […]
आईजीआईएमएस में हुआ सम्मेलन
पटना : एसोसिएशन ऑफ गायनोलॉजिकल आंकाेलॉजिस्ट ऑफ इंडिया की बिहार इकाई के बैनर तले दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत शनिवार से हुई.
आईजीआईएमएस में आयोजित इस सम्मेलन में स्त्री संबंधी कैंसर रोगों के अपडेटीकरण और विवाद विषय पर डाक्टरों ने विमर्श किया. सम्मेलन की शुरुआत बिहार विधान परिषद की पूर्व सदस्या प्रो किरण घई ने किया. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात महिला स्वास्थ्य की बुनियाद के बिना बेमानी है.
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की पहल की चर्चा करते हुए उन्होंने महिला स्वास्थ्य को राजनीतिक एजेंडे में स्थान दिये जाने पर बल दिया. स्क्रीनिंग और एचपीवी टीकाकरण को स्तन व सर्वाइकल कैंसर से बचाव के महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए उन्होंने दोनों विषयों को सरकार के संज्ञान में लाने और अनुशंसा करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
स्वास्थ्य विभाग करेगा सहयोग : प्रधान सचिव
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने अपने संबोधन में ऐसे शैक्षणिक आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रकार के सहयोग दिये जायेंगे. संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ रमा जोशी ने महिला स्वास्थ्य और कैंसर जागरूकता के क्षेत्र में संगठन की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
विशिष्ट अतिथि आनंद झा ने बेहतर स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर सामाजिक सक्रियता की वकालत की. आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि भविष्य में स्टेट कैंसर संस्थान की स्थापना उत्कृष्ट सेवा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement