Advertisement
पटना : एक साथ जुड़े चार घाट, व्रतियों के लिए रास्ता भी हुआ आसान
तैयारी. शिवा, पाटीपुल, मीनार व दीघा घाट आपस में जुड़े पटना : छठ पर्व को लेकर विभिन्न घाटों की तैयारी चल रही है. इसमें दीघा से लेकर पटना सिटी तक लगभग 101 घाटों को बनाया जा रहा है. इस बार गंगा में कटाव के कारण कई घाट आपस में जुड़ गये हैं. जबकि, कई घाटों […]
तैयारी. शिवा, पाटीपुल, मीनार व दीघा घाट आपस में जुड़े
पटना : छठ पर्व को लेकर विभिन्न घाटों की तैयारी चल रही है. इसमें दीघा से लेकर पटना सिटी तक लगभग 101 घाटों को बनाया जा रहा है. इस बार गंगा में कटाव के कारण कई घाट आपस में जुड़ गये हैं. जबकि, कई घाटों पर लोगों का जाना भी आसान हो गया है.
इस क्रम में दीघा क्षेत्र के चार शिवा, पाटीपुल, मीनार व दीघा घाट आपस में जुड़ गये हैं. इससे लोगों को सुविधा हो गयी है. इसके अलावा जेपी सेतु बनने के कारण इन घाटों पर जाने का रास्ता भी आसान हो गया है. सभी घाटों को मिला कर लगभग 600 मीटर चौड़ाई भी हो गयी है. इसमें शिवा घाट की लंबाई 210 मीटर, पाटीपुल घाट की लंबाई 120 मीटर, मीनार घाट की लंबाई 150 मीटर व दीघा घाट की लंबाई 120 मीटर है.
कितना हुआ है काम : इन सभी घाटों पर सफाई का काम चल रहा है. इसके अलावा गंगा के भीतर चाली लगाने, बैरिकेडिंग व सड़कों पर लाइट लगाने का काम बाकी है.
जहाज व रामजीचक घाट भी आपस में जुड़े
इन चार घाटों के अलावा दानापुर क्षेत्र के दो घाट जहाज और रामजीचक घाट भी आपस में जुड़ गये हैं. पिछली बार दोनों खतरनाक घाट की श्रेणी में चिह्नित किये गये थे. लेकिन, इस बार इन घाटों की स्थिति बेहतर है. गंगा किनारे सपाट क्षेत्र मिलने व गंगा में तुरंत अधिक गहराई नहीं होने से छठ करने की संभावना है. इन घाटों की चौड़ाई 400 मीटर है.
इन घाटों की भी बढ़ी है लंबाई, पार्किंग की सुविधा
अन्य घाटों की लंबाई बढ़ गयी है. दीघा की तरफ से घाट नंबर 98, 88 व 83 एक साथ मिल गये हैं, जो आनेवाले समय से छठ व्रतियों के लिये सबसे बड़ा घाट होगा. तीनों घाटों के मिलने से घाट की लंबाई डेढ़ किमी तक बढ़ गयी है. इस सभी घाटों पर वाहन पार्किंग की सुविधा की जा रही है. अशोक राजपथ से इन घाटों की दूरी मसलन दो किमी है. एप्रोच रोड बनाने का काम भी किया जा रहा है. अभी सभी कार्य प्रारंभिक अवस्था में है.
पटना : बुडको, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण व भवन निर्माण विभाग के अधिकारी कल से घाटों पर कैंप करेंगे और घाट संबंधी कार्यों की जानकारी वाट्सएप के माध्यम से देंगे. नोडल पदाधिकारी घाटों का हर दिन सर्वें करेंगें, अगर कहीं भी काम में लापरवाही दिखे, तो वहां के कर्मियों व अधिकारियों की रिपोर्ट तुरंत जिला प्रशासन को सौंपें.
ये बातें डीएम एसके अग्रवाल ने छठ पूजा को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहीं. साथ ही काम को पूरा करने और कहीं भी काम को जल्द पूरा करने के चक्कर में जैसे-तैसे नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर जांच में कमी पायी गयी, तो संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई होगी.
साथ ही नगर निगम व बुडको की ओर से घाटों के संपर्क पथ व उनकी मरम्मति और दीपावली के पहले सभी घाटों पर काम लगभग पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, छठ घाटों की स्थिति व किये जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement