Advertisement
63 लाख के साथ व्यवसायी पकड़ाया
पटना : पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और प्रतिदिन देर रात तक होटलों की चेकिंग हो रही है. इसी चेकिंग के दौरान पीरबहोर थाने के होटल तुलसी से 63 लाख रुपये व 400 ग्राम सोना के साथ दो सोना व्यवसायियों को पकड़ा गया. […]
पटना : पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और प्रतिदिन देर रात तक होटलों की चेकिंग हो रही है. इसी चेकिंग के दौरान पीरबहोर थाने के होटल तुलसी से 63 लाख रुपये व 400 ग्राम सोना के साथ दो सोना व्यवसायियों को पकड़ा गया. इस मामले में जब्त कैश एवं सोना को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. वहीं, कोतवाली पुलिस ने एस्टर होटल में छापेमारी कर एक कमरे से निजी कंपनी के अधिकारी को पकड़ा. उसके पास से एक खाली व एक आधी शराब की बोतल बरामद की गयी. साथ ही होटल के कर्मी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.
गुरुवार देर रात चेकिंग में मिली सफलता : पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटलों की नियमित चेकिंग कर रही है. यहां तक की होटल के रजिस्टर के साथ ही कमरे के अंदर भी जाकर जांच कर रही है. इसी क्रम में पीरबहोर पुलिस होटल तुलसी में पहुंची और जांच के क्रम में कोलकाता के हुगली के व्यवसायी शेख नसीरूद्दीन व गणेश गनौड़ी को पकड़ लिया. ये लोग दो दिनों से होटल में रुके हुए थे. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने जानकारी दी है कि ये लोग बाकरगंज व अशोक राजपथ के व्यवसायियों को सोना लाकर देते है और वह रुपया सोना बेचने के बाद प्राप्त हुआ है. इसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी. आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है.
होटल पर भी होगी कार्रवाई : कोतवाली पुलिस की टीम गुरुवार की देर रात जांच करने के क्रम में एस्टर होटल में पहुंची, जहां से पीयूष को पकड़ा गया. उसके कमरे से शराब की बोतल बरामद की गयी. पियूष कोलकाता का ही रहनेवाला है और वहां एक निजी कंपनी का अधिकारी है. यह कंपनी के काम से ही पटना आया था. इस मामले में पुलिस ने होटल के एक कर्मचारी को भी पकड़ा है. कर्मचारी की भूमिका के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर के अनुसार होटल पर भी इस मामले में कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement