पटना: जुलाई से पीएमसीएच सहित पटना जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टर बायो मीटरिक सिस्टम से हाजिरी बनायेंगे. इसके लिए तेजी से काम हो रहा है. इसके पीछे मुख्य मकसद अस्पतालों में देर से आनेवाले एवं जल्दी जानेवाले चिकित्सकों पर शिकंजा कसा जा सके. समय से चिकित्सक ड्यूटी पर पहुंचें, इसके लिए अस्पतालों में इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगायी जा रही है.
पंच कार्ड के जरिये अस्पतालों में आनेवाले डॉक्टर साहब कब पहुंचे और कितने बजे घर को गये, इसका पूरा ब्योरा इलेक्ट्रॉनिक मशीन में मौजूद रहेगा. यही नहीं, रजिस्टर में भी आने-जाने का ब्योरा दर्ज होगा.
देर से आने पर कार्रवाई : अस्पतालों में बायो मीटरिक सिस्टम के लिए टेंडर निकाला गया था और पहले चरण में पचास मशीन लगाने की योजना भी बनायी गयी थी, लेकिन काम बीच में ही अटक गया था. जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द इसको लेकर फिर से काम शुरू किया जाना है, जो जुलाई प्रथम सप्ताह तक पूरा हो जायेगा. इस संबंध में प्राचार्य डॉ अमर कांत झा अमर कहते हैं कि चुनाव के बाद पीएमसीएच के सभी विभागों में बायोमीटरिक सिस्टम लगा दिया जायेगा. संभावना है कि जुलाई से हाजिरी इसी से बनेगी. इसको लेकर जगहों का चयन कर लिया गया है, जहां इस मशीन को लगाया जाना है.इसके बाद देर से आने और जल्दी जानेवाले डॉक्टरों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी.