Advertisement
पटना : एयर एंबुलेंस का किराया एक लाख रुपये हो
आईएमए व भासा आये आगे पटना : पटना में एयर एंबुलेंस की मनमानी के खिलाफ अब डॉक्टर मैदान में उतर गये हैं. मनमाना रेट और मिलीभगत के चल रहे इस खेल के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व बिहार स्वास्थ्य संघ (भासा) आगे आये हैं. एयर एंबुलेंस के लिए गाइडलाइन बनाने व रेट पर लगाम लगाने […]
आईएमए व भासा आये आगे
पटना : पटना में एयर एंबुलेंस की मनमानी के खिलाफ अब डॉक्टर मैदान में उतर गये हैं. मनमाना रेट और मिलीभगत के चल रहे इस खेल के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व बिहार स्वास्थ्य संघ (भासा) आगे आये हैं.
एयर एंबुलेंस के लिए गाइडलाइन बनाने व रेट पर लगाम लगाने को लेकर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने बुधवार को ‘एयर एंबुलेंस लेने में ही निकल सकती है जान, देने होंगे आठ लाख रुपये’ हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद एयर एंबुलेंस की मनमानी व रेट कम होने की मांग शुरू हो गयी है. आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार की देखरेख में दर्जनों डॉक्टरों ने एक बैठक कर एयर एंबुलेंस के दाम कम करने की मांग की है.
डॉ अजय कुमार ने कहा कि बिहार में एयर एंबुलेंस के लिए एक गाइडलाइन बनानी चाहिए और इस गाइडलाइन में किराया कम करना चाहिए. सिर्फ एक लाख रुपये एयर एंबुलेंस का किराया होना चाहिए. ताकि मरीज, डॉक्टर व आम लोगों को राहत मिले. वहीं भासा के महासचिव डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि बिहार में गरीबी रेखा के अधिक लोग जीवनयापन करते हैं, ऐसे में कई एेसे लोग हैं जिनको दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु आदि राज्यों में जाकर इलाज कराना पड़ता है. ऐसे में अगर एक लाख रुपये रेट तय हो जाये, तो काफी मरीजों को राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement