28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आठ पुलों से होगा सफर आसान

तैयारी. ह्यूम पाइप डाल कर बनाया जा रहा 60 फुट चौड़ा रास्ता पटना : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर निगम व बुडको की आेर से गंगा घाटों को संवारा जा रहा है. सबसे बड़ा काम गंगा नाला को पार करने के लिए नया रास्ता बनाने […]

तैयारी. ह्यूम पाइप डाल कर बनाया जा रहा 60 फुट चौड़ा रास्ता
पटना : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर निगम व बुडको की आेर से गंगा घाटों को संवारा जा रहा है. सबसे बड़ा काम गंगा नाला को पार करने के लिए नया रास्ता बनाने का है.
इस बार गंगा नाला में पानी अधिक है. छठ पर्व में करीब दस दिन बाकी है, बावजूद नाले से पानी नहीं निकाला जा सका है. ऐसे में गंगा के नजदीक जाने के लिए दीघा से लेकर महेंद्रू घाट तक पुल बनाना जरूरी हो गया है. कई घाटों पर जाने के लिए एक ही रास्ता है. हालांकि, एक दर्जन से अधिक घाटों पर जाने के लिए कुल आठ पुलों का निर्माण किया जा रहा है. गंगा नाला में बुडको व नगर निगम की ओर से ह्यूम पाइप डाल कर लगभग 60 फुट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है.
मिनरल वाटर की सुविधा
गंगा किनारे घाटों पर लोगों को चेंजिंग रूम, शौचालय व पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी. चेंजिंग रूम के बाहर महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इस बार चेंजिंग रूम डबल कपड़े का बनाया जा रहा है. बुडको की ओर से व्रतियों को मिनरल वाटर की सुविधा भी रहेगी.
12 रंगों के झंडा-पताका से सजेंगे घाट व एप्रोच रोड: इस बार छठ में घाटों व एप्रोच रोड को सजाने पर भी जोर होगा. यहां 12 रंगों के झंडा-पताका व बैलून लगा माहौल को ओजमय और आकर्षक बनाया जायेगा. बांस-बल्ला के जरिये एप्रोच रोड के किनारे जाली लगाकर मजबूती दी जायेगी.
इन घाटों पर बनाया जा रहा पुल
गंगा चैनल की खुदाई के बाद भले ही गंगा नजदीक नहीं आयी हो, लेकिन प्रत्येक वर्ष छठ के दौरान बुडको की ओर से नाला पर पुल बनाना जाता है. इस बार दीघा, कुर्जी, एलसीटी, महेंद्रू, बुद्ध घाट, बांस घाट, राजापुर पुल घाट व कलेक्ट्रेट घाट पर पुल का निर्माण किया जा रहा है.
एलसीटी घाट, रास्ता भी दूर
एलसीटी घाट पर जाने का रास्ता सबसे दूर है. अशोक राजपथ से गंगा घाट की दूरी 2.5 किमी तक है. रास्ता भी काफी घुमावदार है. एक जेसीबी लगाकर एप्रोच रोड बनाने का काम किया जा रहा है. रास्ते में फिलहाल पानी भी लगा हुआ है. इसके अलावा गंगा नदी के पास एलसीटी घाट पर गंगा का कटाव अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें