Advertisement
पटना : खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने को विभाग ने बनायी कार्य नीति
पटना : रबी के चालू मौसम में खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने कार्य नीति बनायी है. सबसे अधिक फोकस गेहूं की खेती पर है. चालू रबी मौसम में 23.25 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई और 82 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. गेहूं की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 3526 […]
पटना : रबी के चालू मौसम में खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने कार्य नीति बनायी है. सबसे अधिक फोकस गेहूं की खेती पर है. चालू रबी मौसम में 23.25 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई और 82 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
गेहूं की उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 3526 किलोग्राम रखने का कार्यक्रम बना है. गेहूं की खेती के लिए 25 जिलों का चयन किया गया है. कार्य नीति में बताया गया है कि कैसे खेती करें कि उत्पादकता बढ़े. इस बार 43.25 हेक्टेयर में रबी की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है. इतनी खेती से 136.80 टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. दो लाख हेक्टेयर में तेलहन की खेती का लक्ष्य है. रबी में सबसे अधिक फोकस गेहूं की खेती पर है. विभाग ने गेहूं के उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए जो कार्य नीति बनायी है उसमें कहा गया कि समय पर यानी नवंबर के अंत तक की बुआई कर देनी है.
गेहूं की खेती के लिए सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, खगड़िया, नालंदा, रोहतास, भभुआ, नवादा, मुंगेर, शेखपुरा, जमुई, भागलपुर और बांका को कृषि विभाग ने चिह्नित किया है. कृषि विभाग ने 6.75 लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती का लक्ष्य रखा है. विभाग ने 11.150 लाख हेक्टेयर में दलहन और दो लाख हेक्टेयर में तेलहन की खेती का लक्ष्य रखा है.दलहन केे लिए मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, औरंगाबाद, भोजपुर, पटना, पूर्णिया, अररिया, नालंदा व भभुआ को चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement