Advertisement
दानापुर : चालक की हत्या कर गड्ढे में फेंका
दानापुर : शाहपुर थाने के लोदीपुर महुआरी बगीचा मार्ग में सोमवार को पानी भरे गड्डे से एक व्यक्ति का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान रूपसपुर थाने के रूकनपुरा सादिकपुर निवासी देव प्रसाद पासवान के 25 वर्षीय कार चालक धर्मेंद्र कुमार पासवान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार […]
दानापुर : शाहपुर थाने के लोदीपुर महुआरी बगीचा मार्ग में सोमवार को पानी भरे गड्डे से एक व्यक्ति का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान रूपसपुर थाने के रूकनपुरा सादिकपुर निवासी देव प्रसाद पासवान के 25 वर्षीय कार चालक धर्मेंद्र कुमार पासवान के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने धर्मेंद्र कुमार पासवान के मुंह पर चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर शव को पानी भरे गड्डे में फेंक दिया और फरार हो गया. शाहपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पिता देव प्रसाद पासवान के बयान पर सादिकपुर निवासी मनोज राय के पुत्र चंदू समेत आठ लोगों विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मृतक के मोबाइल का कॉल सीडीआर निकाला जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद किया है. रूपसपुर थाने के रूकनपुरा सादिकपुर निवासी देव प्रसाद पासवान के 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पासवान की मां उर्मिला देवी ने बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे घर से बाइक लेकर अपने ससुराल सुलतानपुर भट्ठापर जाने की बात कह निकाला था.
रोते-बिलखते हुए कह रही थी कि दुश्मनों ने हमर बेटवा को लेकर जाकर चाकू मार कर हत्या कर फेंक दिया. मृतक की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि रविवार की शाम करीब छह बजे मोबाइल फोन पर बातचीत हुई थी. उसके बाद संपर्क नहीं हुआ. रोते-रोते हुए प्रीति कह रही थी अब केकरा भरोसे पुत्र कल्लू व पुत्री के लालन-पालन करबई. मृतक के पिता देव प्रसाद व भाई चिंटू पासवान, राम ईश्वर पासवान, गौतम व जितेंद्र पासवान ने गांव के मनोज राय के पुत्र चंदू समेत आठ लोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने हत्या कर लाश को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया है.
पोस्टमार्टम में देरी से हंगामा, पुलिस व सैप के जवान तैनात : शव का पोस्टमार्टम होने में देर होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव, दानापुर , रूपसपुर पुलिस समेत सैप के जवानों को बुला लिया गया था.
अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि मृतक के पिता देव प्रसाद पासवान के बयान पर चंदू समेत आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
एक घंटे तक यातायात ठप
दानापुर. मृतक धर्मेंद्र के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम में बेली रोड मुख्य मार्ग रूकनपुरा मुसहरी के पास सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
इससे करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. जाम में 108 एबुलेंस समेत सैकड़ों वाहन फंस गये. जाम की सूचना पाकर डीएसपी राजेश कुमार, रूपसपुर, शास्त्रीनगर, शाहपुर व दानापुर पुलिस पहुंच कर जमा कर रहे मृतक के परिजनों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया.
जाम कर प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया रहा था कि नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तारी करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है. वही सगुना मोड़ पर पुलिस ने बेली रोड की ओर जाने वाली गाड़ी को रोक दिया था और गोला रोड मोड़ के पास भी पुलिस रूकनपुरा जाने वाले गाड़ी को रोक दिया था.
इससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलना पड़ा. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement