Advertisement
35 घरों में एक भी शौचालय नहीं मिला
इंपैक्ट. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद की गयी जांच में एसडीओ ने पायीं कई खामियां मसौढ़ी : बीते दो अक्तूबर को पुनपुन प्रखंड के पुनपुन पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के बाद तीन अक्तूबर को प्रभात खबर ने इसकी जमीनी सच्चाई पता की और ‘पुनपुन पंचायत : 1301 में 100 […]
इंपैक्ट. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद की गयी जांच में एसडीओ ने पायीं कई खामियां
मसौढ़ी : बीते दो अक्तूबर को पुनपुन प्रखंड के पुनपुन पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के बाद तीन अक्तूबर को प्रभात खबर ने इसकी जमीनी सच्चाई पता की और ‘पुनपुन पंचायत : 1301 में 100 मकानों में शौचालय नहीं’ शीर्षक से खबर चार अक्तूबर के अंक में प्रकाशित की़
इसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीओ संजय कुमार ने रविवार को मामले की जांच की. जांच के बाद प्रभात खबर की खबर पर मुहर लग गयी. जांच में पाया गया कि वार्ड नंबर -14 के एक हिस्से पकड़ी टोला के करीब 35 घरों में शौचालय तो बना ही नहीं है. यहां शौचालय निर्माण के लिए फाॅर्म तक नहीं भरा जा सका है.
टोले के दो-चार लोगों ने अपने खर्च पर शौचालय का निर्माण करा भी लिया है, तो प्रखंड का एक कर्मी उनके फाॅर्म को लेने के एवज में तीन-तीन हजार रुपये की मांग कर रहा है. दो अक्तूबर को पुनपुन पंचायत को केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव व विधायक श्याम रजक समेत प्रखंड व अनुमंडल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बीडीओ ने खुले में शौच से मुक्त घोषित किया था. मौके पर बीडीओ ने केंद्रीय मंत्री के हाथों मुखिया सत गुरु प्रसाद को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी कराया था.
इधर, मामले के उजागर होने के बाद हड़कंप
इधर, मामले के उजागर होने के बाद जिला से लेकर अनुमंडल तक के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. डीएम एसके अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लिया और इसकी जांच का जिम्मा एसडीओ को देते हुए जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया. डीएम के आदेश के आलोक में रविवार को एसडीओ ने पुनपुन पहुंच प्रमुख समेत अन्य की उपस्थिति में पुनपुन पंचायत का भौतिक सत्यापन किया. जहां के घरों में शौचालय नहीं होने और शौचालय का निर्माण अधूरा पाये जाने पर एसडीओ हैरत में पड़ गये और समन्वयक अनिल कुमार को जम कर फटकार लगायी. साथ ही अविलंब इन घरों में शौचालय का निर्माण कराने का आदेश दिया.
प्रभात खबर में छपी खबर व उसमें अंकित नामों की भौतिक जांच की गयी. अंकित नामों में से पचास प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं रहने की बात स्वीकार की. साथ ही कुछ ऐसे भी नाम है, जिनके पास जगह के अभाव की वजह से शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. मैंने अविलंब शौचालय निर्माण कराने का आदेश दिया गया है.
संजय कुमार, एसडीओ
पकड़ी टोला : जिनके घरों में अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया
पकड़ी टोला के कैलाश यादव, विजय यादव की पत्नी मुनिया देवी, रंजीत पासवान, कृष्णा पासवान, सुनील पासवान की पत्नी यशोदा देवी, दिवंगत बासुदेव पासवान की विधवा दुल्लर देवी, राजनंदन पासवान की पत्नी लालती देवी, सियाशरण पासवान की पत्नी मालो देवी, अजीत पासवान, बच्चु यादव की पत्नी ललिता देवी, अरुण यादव की पत्नी मुन्नी देवी, जितेंद्र यादव की पत्नी रिंकू देवी, धर्मेंद्र प्रसाद व अर्जुन यादव समेत अन्य का कहना था कि हमलोगों के घरों में अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है और न ही फाॅर्म लिया गया है. फॉर्म लेने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही है. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी अलाउद्दीन चक गांव के दर्जनों अन्य लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement