Advertisement
पटना : पूरी नहीं हुई 600 करोड़ की बिजली योजना
समय सीमा खत्म हुए हो गये दो साल पटना : पावर सब स्टेशनों के जीर्णोद्धार,सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने का काम, तंग गलियों में नयी तकनीक वाले एरियल बंच केबल से बिजली पहुंचाने का काम 2015 तक पूरा होना था. अधिकारियों की मानें, तो यह काम पूरा हो गया […]
समय सीमा खत्म हुए हो गये दो साल
पटना : पावर सब स्टेशनों के जीर्णोद्धार,सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने का काम, तंग गलियों में नयी तकनीक वाले एरियल बंच केबल से बिजली पहुंचाने का काम 2015 तक पूरा होना था. अधिकारियों की मानें, तो यह काम पूरा हो गया है और अब लोगों को लो वोल्टेज, झूलते तार से निजात मिल गयी है.
लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि 2017 खत्म होने को आया है और राजधानी में लोगों को लो वोल्टेज, पावर कट व अन्य परेशानियों से हर दिन जूझना पड़ता है. अधिकारियों ने बताया कि पटना वासियों को 24 घंटे बिजली देने के लिए 600 करोड़ की योजना बनायी गयी थी, जिसमें एरियल बंच केबल लगाने की बात थी.
इसे जमीन के अंदर व पोल के माध्यम से तंग गलियों में पहुंचाना था और इसके लिए बीस हजार से अधिक बिजली पोल भी लगाने की योजना थी. लेकिन सिर्फ पॉश इलाकों में ही एरियल बंच केबल का काम हुआ है. तंग गलियों में झूलते बिजली के तार लोगों के घरों तक अब भी पहुंच रहे हैं. हालात यह हैं कि पावर कट होने या फ्यूज उड़ने के बाद लोगों को एक मिस्त्री भी नहीं मिलता है और जेई रात में फोन तक नहीं उठाते हैं.
राजधानी को बिजली कट की समस्या से राहत दिलाने की दिशा में 2015 तक काम पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया था. बिजली कंपनी पटना की 20 लाख से अधिक की आबादी को चौबीसों घंटे बिजली देने का वादा कर चुकी थी.
क्या होना था
पावर सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ायी जानी थी
सब स्टेशनों को आपस में रिंग फेंसिंग से जोड़ा जाना था
लगभग 500 किलोमीटर में ओवरहेड केबल से बिजली सप्लाई
मोहल्लों में एलटी लाईन के बदले एरियल बंच केबल लगेंगे
23 किलोमीटर में नयी 33 केवी अंडरग्राउंड केबल लाईन
34 किलोमीटर में नयी 11केवी अंडरग्राउंड केबल बिछेंगे
33 केवी लाइन में 30 किलोमीटर तार बदले जायेंगे
11 केवी लाइन में 250 किलोमीटर तार बदले जायेंगे
2300 ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ेगी
500केवी के 40 ट्रांसफॉर्मर लगेंगेे
9 नये पावर सब स्टेशन बनेंगे
5 एमवीए के बदले 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर लगेंगे
यह होता फायदा
बिजली की क्वालिटी बेहतर होगी
वोल्टेज की समस्या कम होगी
ब्रेकडाउन और शटडाउन होने पर भी बिजली मिलती रहेगी
बिजली कटने और किये जा रहे उपायों की सूचना मिलेगी
बिजली की चोरी नहीं कर सकेंगे
तार टूटने के कारण बिजली सप्लाई बाधित नहीं होगी
दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement