Advertisement
बिहार : आलाकमान के खिलाफ व पार्टी विरोधी काम करने वालों पर कार्रवाई : कौकब
पटना : अखिलेश बोले, कांग्रेस पार्टी नहीं बनेगी राजद की बी टीम पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मेलन आज पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बोलनेवाले व पार्टी विरोधी काम में लिप्त लोगों पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी. सदाकत आश्रम में पहली […]
पटना : अखिलेश बोले, कांग्रेस पार्टी नहीं बनेगी राजद की बी टीम
पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधियों का सम्मेलन आज
पटना : प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बोलनेवाले व पार्टी विरोधी काम में लिप्त लोगों पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.
सदाकत आश्रम में पहली बार बुलाये गये प्रेस काॅन्फ्रेंस उन्होंने कहा कि सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधियों की सम्मेलन बुलायी गयी है. सम्मेलन में बिहार के चुनाव पदाधिकारी व राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य शामिल रहेंगे. जो प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किये गये हैं, उन्हें सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया जा चुका है.
वहीं प्रेस कांफ्रेंस में राजद के साथ कांग्रेस के तालमेल के बावजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस बिहार में लालू प्रसाद की ‘बी’ टीम बनकर नहीं रहेगी. कांग्रेस हमेशा देश मे नंबर वन रही है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लालू प्रसाद के साथ गठबंधन का फैसला आलाकमान काे करना है. प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि पार्टी में किसी के साथ कोई विरोधाभास नहीं है.
सभी के साथ एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करना है. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार,सांसद रंजीता रंजन, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सहित सभी विधायकों व विधान पार्षदों से बात हो रही है. सम्मेलन में आने के लिए डॉ अशोक चौधरी भी आमंत्रित किये गये हैं.
एक सवाल के जवाब में डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वे कोई गाय-बैल तो हैं नहीं कि कोई उन्हें सम्मेलन में बांधकर लाएगा. प्रेस कांफ्रेंस में विधायक भावना झा, वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्र, डॉ ज्योति सहित अन्य नेता उपस्थित थे.
कादरी का घेराव
जिलाध्यक्षों के चयन में मनमानी का आरोप लगा कर रविवार को सदाकत आश्रम में प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी के खिलाफ जम कर नारेबाजी हुई. नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रभारी अध्यक्ष का घेराव किया. यहां गुटबाजी सतह पर दिख रहा था. नालंदा व लखीसराय जिले के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी उन्हें निर्वाचित घोषित नहीं किया गया है. साजिश कर उन्हें बाहर करने की तैयारी हो रही है.
दोनों जिलों के नेताओं ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष से मिल कर उनके समक्ष अपनी बात रखी. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि निर्वाचन में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो इसके खिलाफ कोर्ट जायेंगे. प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि जहां अच्छे तरीके से चुनाव हुआ है, वहां किसी को नहीं हटाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement