36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू कैंपस में अवैध कब्जे पर दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

पटना : हाईकोर्ट ने पटना विवि के कैंपस में अवैध कब्जा को लेकर बनायी गयी कमेटी कि रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन व जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय कीखंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की ओर से दायर लोकहित […]

पटना : हाईकोर्ट ने पटना विवि के कैंपस में अवैध कब्जा को लेकर बनायी गयी कमेटी कि रिपोर्ट दो सप्ताह के अंदर अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन व जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय कीखंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की ओर से दायर लोकहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.
मेडिकल काॅलेज अतिक्रमण मामले में 30 को होगी सुनवाई
पटना. हाईकोर्ट ने सूबे के छह मेडिकल काॅलेज अस्पताल परिसर में अतिक्रमण मामले में 30 अक्तूबर को विस्तृत सुनवाई की तिथि निर्धारित की है. जीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन व जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की ओर से दायर लोकहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया.
वेंडिंग जोन के निर्माण पर मांगा ब्योरा
पटना. हाईकोर्ट ने राजधानी की सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण सहित वेंडिंग जोन के निर्माण मामले में की गयी कार्रवाइयों का ब्योरा उपलब्ध कराने का आदेश राज्य सरकार को दिया है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन व जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने विकास चंद्र की ओर से दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त बातें कही.
राज्य सरकार और बीपीएससी से मांगी प्रगति रिपोर्ट
पटना. हाईकोर्ट ने राज्य में आयुर्वेदिक, यूनानी व अन्य कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को लेकर दायर लोकहित याचिका पर राज्य सरकार व बीपीएससी से प्रगति रिपोर्ट मांगी है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन व जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने सुधीर कुमार ओझा की ओर से दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया. याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि इन कॉलेजों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के पद कई वर्षों से रिक्त पड़े हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
सिविल कोर्ट में नियुक्तियों पर मांगी रिपोर्ट
पटना. हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बहाली के मामले में राज्य सरकार और हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब देने को कहा है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन व जस्टिस डाॅ अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने बिहार युवा अधिवक्ता संघ की ओर से दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया.
पटना. पटना उच्च न्यायालय ने शेखपुरा नगरपालिका की मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी मामले में एकलपीठ पीठ के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए स्थिति स्पष्ट करते हुए जवाब देने का निर्देश दिया. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन एवं जस्टिस डा अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा एवं अन्य की ओर से दायर अपील पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया.
जल निकायों की गड़बड़ी पर मांगी रिपोर्ट
पटना. हाईकोर्ट ने जलनिकायों में व्याप्त अतिक्रमण को दो महीने के भीतर हटाने का निर्देश दिया है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन एवं जस्टिस डा अनिल कुमार उपाध्याय की खंडपीठ ने रामपुनीत चौधरी की ओर से दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए उक्त निर्देश दिया. याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया था कि सूबे में जलनिकायों पर अवैध रूप से अतक्रिमणकारियों का कब्जा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें