Advertisement
पटना : प्रताड़ना का मामला आता है सामने : विजय चौधरी
पटना : पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शादी के समय दहेज लेन-देन का मामला सामने नहीं आता है, बल्कि शादी के दो चार साल बाद जब दहेज को लेकर प्रताड़ना होती है तो मामला निकल कर सामने आता है. अगर […]
पटना : पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शादी के समय दहेज लेन-देन का मामला सामने नहीं आता है, बल्कि शादी के दो चार साल बाद जब दहेज को लेकर प्रताड़ना होती है तो मामला निकल कर सामने आता है.
अगर पहले से ही जागरूकता फैलायी जाये तो ऐसे मामले रुक सकते हैं. दहेज लेने के समय ही लोगों को पकड़ना चाहिए. दहेज प्रथा और बाल विवाह में महिलाओं की बड़ी भूमिका होती है. जो बच्चियां अौर महिलाएं अपने समय में ऐसा भेद भाव झेली हैं, उन्हें जागरूक करना चाहिए कि वे अपनी बच्चों के साथ ऐसा न करें. इसमें महिलाओं की भूमिका प्रभावकारी होगी. इसके लिए जीविका की दीदियां अौर महिलाओं से जुड़ी अन्य संगठन इस अभियान में शामिल हों.
बेटी की जान की कीमत नहीं लगायी जा सकती
कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री कुमार मंजू वर्मा ने कहा कि समाज में दहेज विहीन शादी होनी चाहिए और बाल विवाह नहीं होना चाहिए. बिहार की बेटियों की जान की कीमत एक-दो लाख, चेन, मोटरसाइकिल या कार से नहीं लगायी जा सकती है.
बेटा वाला किसी की बेटी को दहेज के लिए नापसंद कर देता है, एेसा नहीं होना चाहिए. बेटियां कब तक अन्याय सहती रहेंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई संकल्प लेते हैं, तो उसे पूरा कर ही छोड़ते हैं. शराबबंदी के बाद अब बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलेगा और यह भी सफल होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement