Advertisement
पटना : अखिल भारतीय किसान मुक्ति यात्रा का चौथा चरण आज से
पटना : देश में राष्ट्रीय स्तर पर 168 संघर्षशील किसान संगठनों की किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित किसान मुक्ति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत सोमवार को चंपारण के भितहरवा गांधी आश्रम से होगी. इस यात्रा में देश के जाने-माने किसान नेता भाग लेंगे. इसमें राष्ट्रीय किसान नेता वीएम सिंह, योगेंद्र यादव, राजाराम सिंह, […]
पटना : देश में राष्ट्रीय स्तर पर 168 संघर्षशील किसान संगठनों की किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित किसान मुक्ति यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत सोमवार को चंपारण के भितहरवा गांधी आश्रम से होगी. इस यात्रा में देश के जाने-माने किसान नेता भाग लेंगे.
इसमें राष्ट्रीय किसान नेता वीएम सिंह, योगेंद्र यादव, राजाराम सिंह, प्रेम सिंह गहलौत, ईश्वरी कुशवाहा, राजू सेट्टी, डॉ सुनीलम, पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य किसान नेता आदि शामिल होंगे. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने बताया कि सोमवार को चंपारण से हमारी यह यात्रा निकलेगी.
मोतिहारी, गोपालंगज, सीवान होते हुए यूपी की ओर प्रस्थान करेगी. समिति ने देश के सभी किसानों के सरकारी व महाजनी कर्जों से मुक्ति व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करते हुए फसलों की लागत डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने आदि के सवाल पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement