Advertisement
BIHAR : श्रेष्ठो दुर्गापूजा प्रतियोगिता आयोजित : पूजा पंडाल के साथ लें सेल्फी, मिलेगा इनाम
पटना : हर बार की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के पर प्रभात खबर की ओर से श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का अायोजन किया जा रहा है़ यह प्रतियोगिता पिछले पांच सालों से प्रभात खबर द्वारा आयोजित की जा रही है़ लोगों के वोट और जजेज के मार्क्स को देखते हुए प्रतियोगिता के विजेता […]
पटना : हर बार की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के पर प्रभात खबर की ओर से श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता का अायोजन किया जा रहा है़ यह प्रतियोगिता पिछले पांच सालों से प्रभात खबर द्वारा आयोजित की जा रही है़ लोगों के वोट और जजेज के मार्क्स को देखते हुए प्रतियोगिता के विजेता को चुनते हैं. प्रतियोगिता में हर साल कई समितियां भाग लेती हैं.
इस साल भी शहर की कई और समितियों ने संपर्क कर प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जतायी़ सभी को प्रभात खबर द्वारा एक कोड दिया जायेगा, जिसे लिख कर लोग एसएमएस द्वारा भाग लेंगे और अपनी पसंद का पूजा पंडाल बतायेंगे़ दुर्गा पूजा के बाद जज पैनल द्वारा निर्णय के अनुसार सभी वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा़ इसकी विशेष जानकारी के लिए 7870202158 पर संपर्क कर सकते हैं.
समितियां ले रहीं भाग
डोमेन भगत लेन, कदमकुआं
श्रीश्री दुर्गा पूजा महोत्सव, खाजपुरा, शिव मंदिर
श्री विजयवाहिनी दुर्गा पूजा समिति, आनंदपुरी
न्यू स्टूडेंट क्लब, शेरुल्लाहपुर, नंदगांव
पटना कालीबाडी, गर्दनीबाग
श्रीश्री शिव स्थान दुर्गा पूजा समिति, रोड नंबर 1, गर्दनीबाग
दुर्गा आश्रम, शेखपुरा
श्रीश्री दुर्गा पूजा संगीत समिति, गोविंद मित्रा रोड पूजा समिति
नवयुवक संघ, गामतल, दानापुर
श्रीश्री नवयुवक संघ, पुनाईचक
नवकेतन नवयुवक संघ, ब्रह्मस्थानी गली
श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, महावीर स्थान, राजाबाजार
डॉ धर्मेंद्र फैंस क्लब, गोरया मठ, मीठापुर
मून क्लब, जगदेव पथ
दुर्गा पूजा समिति, बोरिंग रोड क्रॉसिंग
न्यू एकता समिति मंच, इस्ट इंदिरा नगर
प्रतियोगिता की कैटेगरी (सेल्फी विथ पंडाल)
बेस्ट आइडल
बेस्ट पंडाल
बेस्ट लाइटिंग
बेस्ट डेकोरेशन
बेस्ट ओवर ऑल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement