Advertisement
बिहार : घूमिए बेखौफ, पर रखें सावधानी, छेड़खानी की घटना हो, तो यहां करें शिकायत
सुरक्षा. अफवाहों से बचें, लावारिस वस्तु दिखे, तो करें शिकायत पटना : सप्तमी से दशमी तक दुर्गापूजा के लिए पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हर पंडाल व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिसका निरीक्षण डीएम एसके अग्रवाल ने बुधवार की शाम में किया. उन्होंने कहा कि सभी […]
सुरक्षा. अफवाहों से बचें, लावारिस वस्तु दिखे, तो करें शिकायत
पटना : सप्तमी से दशमी तक दुर्गापूजा के लिए पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हर पंडाल व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिसका निरीक्षण डीएम एसके अग्रवाल ने बुधवार की शाम में किया. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमणशील रहे और हर मूवमेंट पर निगाह रखें.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देें और कहीं भी कोई लावारिस चीज नजर आये, तो कंट्रोल रूम को जानकारी दें. भीड़ में खुद को नियंत्रित रखें और अफवाह को बढ़ावा देनेवालों की तुरंत शिकायत करें. छेड़खानी की घटना से निबटने के लिए अब महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की सादे वेश में तैनाती की गयी है.
तेज गति से बाइक चलाने व राह चल रही युवतियों पर कमेंट या दुपट्टा खींचने जैसे मामले भी सामने आते है. इसके लिए पटना पुलिस की 36 एंटी रेस टीम बनायी गयी है, जो शहर के विभिन्न प्वाइंट पर तैनात किये गये है. एक टीम में एक महिला पुलिस पदाधिकारी व चार जवानों की तैनाती की गयी है. पांच डॉल्फिन मोबाइल की ड्यूटी अलग-अलग दी गयी है.
अगर छेड़खानी की घटना हो, तो कहां करें शिकायत
अगर किसी के साथ छेड़खानी या किसी प्रकार की घटना होती है तो तुरंत ही वहां प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी दें. इसके साथ ही वे डायल 100 पर भी सूचना दे सकते हैं. सूचना देने पर पांच मिनट के अंदर पुलिस आपके बताये गये स्थान पर पहुंचेगी. इसके साथ ही वे डीआइजी, एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी या संबंधित थानाध्यक्ष को भी फोन कर जानकारी दे सकते हैं.
परेशानी हो, तो इन पर करें शिकायत
जिलाधिकारी : 9473191198
ट्रैफिक एसपी : 9431822970
डीडीसी : 9431818345
जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था :
9771493839
एसडीओ, पटना सदर : 9473191200
पुलिस कंट्रोल रूम : 100
जिला नियंत्रण कक्ष :
0612-2219810,2219834
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष :
0612-2219116
आइजी
9431822950
डीआइजी
9431822955
एसएसपी
9431822967
सिटी एसपी
9431822969
वाट्सएप पर अधिकारी मुस्तैद
बिजली अधिकारी व फ्यूज कॉल सेंटर के कर्मी व अधिकारी वाटसएप के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे. हर शिकायत को तुरंत वाट्सएप पर तुरंत डालना है. मोबाइल ड्यूटी में तैनात सभी कर्मी हर एक घंटे अपने इलाकों में मूवमेंट करेंगे, ताकि कहीं भी बिजली कट की शिकायत मिलेगी, तो उसे तुरंत ठीक किया जा सकेगा.
पेसू कंट्रोल रूम : 0612-2280014
टॉल फ्री नंबर : 1912
पेसू जीएम : 7763814048
सफाई रखनेवाले पूजा-पंडालों को पुरस्कृत करेगा निगम
पटना. इस बार दुर्गापूजा के दौरान विशेष सफाई रखनेवाले व स्वच्छता को लेकर संदेश देनेवाले पूजा-पंडालों को नगर निगम पुरस्कृत करेगा. सात पंडालों को सम्मान पुरस्कार व तय राशि प्रदान की जायेगी.
केंद्र सरकार के स्वच्छता व पेयजल मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत नगर निगम सभी वार्डों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चला रहा है. अभियान की समाप्ति के बाद निगम संभावित रूप से पांच को एसकेएम हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा.
इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ऐसे पूजा-पंडालों को पुरस्कृत करेंगे. नगर अायुक्त ने सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को सड़क पर रहने का निर्देश दिया है. बेली रोड, बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड, अशोक राजपथ के अलावा सभी प्रमुख, मुख्य सड़कों पर सफाई का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement