36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : आपने देखा… मिनिषा लांबा और कमिश्नर ‘आनंद’ का डांडिया

गांधी मैदान में चल रहे दशहरा महोत्सव में मचा धमाल पटना : मंगलवार को तालियों की गूंज उस वक्त पूरे गांधी मैदान में गूंज उठी, जब स्टेज पर मिनिषा लांबा को पटनाइट्स ने डांस करते देखा. दशहरा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्टेज सजकर तैयार था. बिहार के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के ठीक […]

गांधी मैदान में चल रहे दशहरा महोत्सव में मचा धमाल
पटना : मंगलवार को तालियों की गूंज उस वक्त पूरे गांधी मैदान में गूंज उठी, जब स्टेज पर मिनिषा लांबा को पटनाइट्स ने डांस करते देखा. दशहरा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्टेज सजकर तैयार था.
बिहार के लोक कलाकारों की प्रस्तुति के ठीक बाद मनीषा स्टेज पर पहुंची और पटनावासियों से बातचीत कीं. उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रोमोशन के दौरान पटना आना हुआ था. हमेशा यहां आकर अच्छा लगता है. इस आयोजनकर्ता को धन्यवाद कहना चाहूंगी. कार्यक्रम में मिनिषा लांबा ने कई गानों पर प्रस्तुतियां दी. इसके साथ ही उन्होंने कमिश्नर आनंद किशोर के साथ डांडिया भी खेला.
फाल्गुनी पाठक के गानों पर झुमायीं : गांधी मैदान में कार्यक्रम चल रहे थे. लोग आनंद भी ले रहे थे, पर लोगों की नजरें अब भी उस स्टार की तलाश में थी, जिसे देखने वे आये थे. कार्यक्रमों के बीच ही उनके आने की खबर दी गयी. लोगों ने तेज आवाज में शोर करते हुए उनका अभिनंदन किया.
इस दौरान मंच पर आयीं मिनिषा लांबा को सम्मानित किया गया. उन्हें एक बुके भी दिया गया, जो मंच पर मौजूद एक बच्ची को अपनी तरफ से दे दिया. उसके बाद बारी आयी परफॉर्मेंस की. उन्होंने बन ठन चली देखो, सावन में मोरनी बनके, याद पिया की आने लगी, मैंने पायल है झनकायी, टन टनाटन टन टन तारा, निंबुरा जैसे गानों पर जम कर डांडिया खेला. उन्होंने डांडिया डांस ग्रुप के साथ डांडिया किया.
डांडिया रास में रच गया पूरा गांधी मैदान
कार्यक्रम की शुरुआत में पटना की आयुषि ने चुनिंदा गानों को सुनाया. उन्होंने आपकी नजरों ने समझा, ओ मेरे दिल के चैन, मेरे रश्के कमर जैसे गानों से सबका दिल जीता. इसके बाद नृत्यांगना डांस ग्रुप ने डांडिया खेला. इस ग्रुप ने रंगीलो मारो ढोलना, मां दुर्गा स्तुति पर डांस किया. इस ग्रुप में पवन, अंशु, हर्ष, दीपक, सान्या, अदिति, शांभवी व अन्य मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें