29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीईटी : रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप

पटना : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (टीईटी) के असफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को बिहार बोर्ड में हंगामा किया. परिणाम से असंतुष्ट आक्रोशित अभ्यर्थियाें ने समिति के गेट में लगे लॉक को तोड़ कर कार्यालय कैंपस में घुस कर जम कर नारेबाजी की. समिति की ओर से अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया. वहीं, भीड़ को […]

पटना : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (टीईटी) के असफल अभ्यर्थियों ने सोमवार को बिहार बोर्ड में हंगामा किया. परिणाम से असंतुष्ट आक्रोशित अभ्यर्थियाें ने समिति के गेट में लगे लॉक को तोड़ कर कार्यालय कैंपस में घुस कर जम कर नारेबाजी की. समिति की ओर से अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया. वहीं, भीड़ को कैंपस से बाहर निकाल दिया.
बाद में अाक्रोशित भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस की टीम को बुलाया गया. इसमें कई महिला पुलिसकर्मी की टीम भी रही. अभ्यर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से व्हाइटनर के प्रयोग करने के नाम पर 11,351 अभ्यर्थियों के रिजल्ट देकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि समिति पैसा लेकर अभ्यर्थियों को पास और फेल करने का खेल कर रही है. समिति द्वारा जारी आंसर की में यह गड़बड़ी साफ रूप से दिखाई दे रही है. जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग में डाला गया है. उनमें से कई अभ्यर्थियों के सेंटर पर व्हाइटनर का प्रयोग नहीं किया गया है. वहीं, जिन लोगों ने व्हाइटनर का प्रयोग किया है. उनका रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. ऐसे में हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने बोर्ड पर जबरन व्हाइटनर लगा रिजल्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
ग्रेस मार्क्स देने की मांग : आक्रोशित अभ्यर्थियों ने समिति के चेयरमैन से उत्तर पुस्तिकाअों काे जारी करने और रिजल्ट में पारदर्शिता बरतते हुए ग्रेस मार्क्स देकर परीक्षार्थियों काे रिजल्ट देने की मांग की. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि बोर्ड द्वारा हमारे फोन नंबर पर पैसे लेकर रिजल्ट देने की भी मांग की गयी थी. ऐसे में हमारे उत्तर पुस्तिकाओं में झूठे तरीके से व्हाइटनर का प्रयोग करने का नाम देकर हमारे रिजल्ट को जान-बूझ कर पेंडिंग में रखा गया है.
नाखून या ब्लेड से खुरेचे गये ओएमआर शीट : समिति की मानें, तो परीक्षा के दौरान 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने व्हाइटनर का प्रयोग किया. वहीं, ज्यादातर अभ्यर्थियों ने गलत उत्तर देने के बाद ओएमआर शीट पर नाखून व ब्लेड का प्रयोग किया है. इससे उन अभ्यर्थियों का परिणाम पेंडिंग में रखा गया है. जो अभ्यर्थी परिणाम से असंतुष्ट है. वह सूचना के अधिकार के तहत ओएमआर शीट प्राप्त कर सकते हैं.
पटना : शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 में असफल अभ्यर्थियों के लिए समिति की अोर से स्क्रूटनी तथा ओएमआर शीट की व्यवस्था की गयी है.
इसके तहत सोमवार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में 1, 786 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. इसमें 886 अभ्यर्थियों ने स्क्रूटनी व ओएमआरशीट लिए ऑफलाइन आवेदन किया. वहीं, ऑनलाइन अावेदन करने के पहले दिन 545 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 से दो अक्तूबर है. अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट bsebonline.net पर आवेदन कर सकते हैं.
यह आवेदन समिति कार्यालय में बने विशेष काउंटर में लिया जा रहा है. अभ्यर्थी 30 सितंबर तक समिति के कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे. समिति के अनुसार स्क्रूटनी के लिए अभ्यर्थियों द्वारा किये गये आवेदनों का निबटारा एक महीने में कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें