23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मालगाड़ी बेपटरी, हादसा टला, कई रेल गाड़ियों का परिचालन हुआ प्रभावित

मोकामा : मोकामा स्टेशन पर सोमवार की शाम 4:50 बजे मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी होने से तकरीबन दो घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर जाने वाली कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. […]

मोकामा : मोकामा स्टेशन पर सोमवार की शाम 4:50 बजे मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी होने से तकरीबन दो घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. हादसे के कारण अप और डाउन लाइन पर जाने वाली कई ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इससे यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्टेशन के अप मेन लाइन पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसको लेकर प्लेटफॉर्म संख्या तीन से शंटिंग लाइन के लिए एक अन्य मालगाड़ी को पीछे किया जा रहा था. अचानक बीच की एक बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गये. वहीं बोगी प्लेटफॉर्म की ओर झुक गयी. जबकि मालगाड़ी का गार्ड बोगी प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार के ज्वाइंटर के पास फंस गयी, जिससे ज्वाइंटर के पास का ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया. रेलकर्मियों ने बेपटरी डिब्बे को छोड़कर अन्य डिब्बों में इंजन जोड़ कर मेन डाउन लाइन पर लिया.
ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा. राजगीर हावड़ा पैसेंजर डेढ़ घंटे तक आउटर पर रुकी रही. वहीं पंडारक में पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सिमरिया मेें जयनगर एक्सप्रेस, राजेंद्र पुल स्टेशन पर आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस, बड़हिया स्टेशन पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस खड़ी रही.
जोरदार आवाज से मची अफरातफरी : अचानक धमाकेदार आवाज के साथ मालगाड़ी के बेपटरी होने से प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को समझ नहीं आया कि आवाज कैसी है. अनहोनी की आशंका से अफरा-तफरी मच गयी. रेलकर्मी दौड़ते-भागते घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. मोकामा स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन परिचालन शुरू करने को लेकर हंगामा किया.स्टेशन मास्टर ने अविलंब परिचालन शुरू करने का आश्वासन देकर मामले को शांत किया.
विभिन्न स्टेशनों पर ये ट्रेनें हुई प्रभावित
राजगीर हावड़ा पैसेंजर डेढ़ घंटे तक आउटर पर रुकी रही. वहीं पंडारक में पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सिमरिया मेें जयनगर एक्सप्रेस, राजेंद्र पुल स्टेशन पर आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस, बड़हिया स्टेशन पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस खड़ी रही. इससे याित्रयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें