Advertisement
पटना : 19 अभियंताओं को निलंबित करने के खिलाफ धरना
पटना : बाढ़ की वजह से उत्तर बिहार में कई जगहों पर तटबंध टूट गये. तटबंध टूटने में सरकार अपनी नाकामी छिपाने को लेकर जल संसाधन विभाग के 19 और ग्रामीण कार्य विभाग के एक अभियंता को निलंबित कर दिया गया. इन अभियंताओं ने निलंबन आदेश रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को अभियंत्रण […]
पटना : बाढ़ की वजह से उत्तर बिहार में कई जगहों पर तटबंध टूट गये. तटबंध टूटने में सरकार अपनी नाकामी छिपाने को लेकर जल संसाधन विभाग के 19 और ग्रामीण कार्य विभाग के एक अभियंता को निलंबित कर दिया गया. इन अभियंताओं ने निलंबन आदेश रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति की ओर से गर्दनीबाग में धरना दिया. मौके पर अध्यक्ष ई रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से तटबंध टूटे. उन्होंने कहा कि निलंबन करने से पहले संबंधित अधिकारियों या कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जाता है, लेकिन, एक भी अभियंता से स्पष्टीकरण नहीं पूछा गया व निलंबित कर दिया गया, जो अन्यायपूर्ण रवैया है.
बेसा के महासचिव ई सुरेश शर्मा ने कहा कि उच्च स्तर पर नीतिगत विफलता पर पर्दा डालने के लिए बड़ी संख्या में अभियंताओं का निलंबन किया गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि निलंबित अभियंताओं का निलंबन आदेश शीघ्र रद्द करते हुए मामले की न्यायिक जांच कराया जाये.
साथ ही मांग किया कि गंगा पंप नहर योजना बटेश्वर स्थान भागलपुर में हुई क्षति की भी न्यायिक जांच करायी जाये. मौके पर ई जयशंकर चौधरी, ई अरमेंद्र कुमार सिंह, ई रामचीज सिंह, ई अरुण कुमार, ई अंजनी कुमार, ई माधो प्रसाद सिंह और ई रामा शंकर ओझा सहित दर्जनों अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement