Advertisement
चौथी औद्योगिक क्रांति है साइबर फिजिकल सिस्टम
पटना. बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि साइबर फिजिकल सिस्टम को स्टील, वाष्प ऊर्जा, मशीन आदि के बाद चौथी औद्योगिक क्रांति के रूप में लिया जाना चाहिए. इससे भविष्य में होने वाले प्रभाव की विवेचना की जानी चाहिए. वे रविवार को प्रकाश बामेति परिसर के सभागार में बिहार विद्यापीठ, पटना, टाईफैक तथा […]
पटना. बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि साइबर फिजिकल सिस्टम को स्टील, वाष्प ऊर्जा, मशीन आदि के बाद चौथी औद्योगिक क्रांति के रूप में लिया जाना चाहिए. इससे भविष्य में होने वाले प्रभाव की विवेचना की जानी चाहिए. वे रविवार को प्रकाश बामेति परिसर के सभागार में बिहार विद्यापीठ, पटना, टाईफैक तथा विद्यान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इंटरडिसप्लीनरी साइबर फिजिकल सिस्टम विषय पर बैठक में बोल रहे थे.
टाईफैक के कार्यकारी निदेशक प्रो प्रभात रंजन ने इंटरडिसिप्लीनरी साइबर फिजिकल सिस्टम के लक्ष्य एवं उद्देश्यों से सभी आगंतुकों को अवगत कराया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के वरीय वैज्ञानिक राजीव शर्मा ने कहा कि बिहार से इस क्षेत्र में सहभागिता अब तक नगण्य है. बिहार सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने विशेषज्ञों के सुझावों की तारीफ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement