36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : …अब छात्रवृत्ति वितरण में नहीं होगी लेटलतीफी….जानें कैसे

सख्ती : अगले वित्तीय वर्ष से शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्रों के खाते में भेजी जायेगी रकम पटना : छात्रवृत्ति वितरण को लेकर सरकार ने नये सिरे से सोचा तो रास्ता भी निकला. छात्रवृत्ति वितरण में लेटलतीफी को लेकर काफी चर्चा हुई. इसके बाद तय किया गया कि छात्र-छात्राओं के खाते में रकम भेजने […]

सख्ती : अगले वित्तीय वर्ष से शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्रों के खाते में भेजी जायेगी रकम
पटना : छात्रवृत्ति वितरण को लेकर सरकार ने नये सिरे से सोचा तो रास्ता भी निकला. छात्रवृत्ति वितरण में लेटलतीफी को लेकर काफी चर्चा हुई. इसके बाद तय किया गया कि छात्र-छात्राओं के खाते में रकम भेजने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ही निभाये. समाज कल्याण विभाग मांग के अनुरूप राशि शिक्षा विभाग को मुहैया करा देगा.
फिलहाल इस वित्तीय वर्ष में पुरानी ही व्यवस्था रहेगी. अगले वित्तीय वर्ष से छात्रवृत्ति वितरण की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के पाले में होगी. इस बात की पुष्टि पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा ने की.
अब तक समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ही हर तरह की छात्रवृत्ति का वितरण होता है. सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हैं. बीच में शिक्षा विभाग का सहयोग जरूर लिया जाता है. विद्यालयों व महाविद्यालयों से सीधे तौर पर ऑनलाइन समाज कल्याण के विभिन्न विभाग जुड़े रहते हैं. पोर्टल पर सभी अपना-अपना ब्योरा अपलोड करते हैं.
वहीं शिक्षा विभाग के पास जाता है. उसकी जांच करते हुए ऑनलाइन ही पूरा ब्योरा समाज कल्याण के पास आ जाता है. इसके बाद सीधे खातों में रकम समाज कल्याण के विभिन्न विभागों के माध्यम से भेजा जाती है. इसमें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आदि शामिल होते हैं.
अगले वित्तीय वर्ष से ऐसा नहीं होगा. ऑनलाइन ही सारीऔपचारिकताएं शिक्षा विभाग पूरी करायेगा. स्कूलों से समन्वय स्थापित करने से लेकर जांच तक की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी.
सबकुछ पूरा होने के बाद छात्र-छात्राओं का ब्योरा और राशि की जानकारी समाज कल्याण विभाग के पास आ जायेगी. यहां से विभाग शिक्षा विभाग को वह धनराशि खाते में दे देगा. इसके बाद शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी कि संबंधित विद्यार्थियों के खातों में रकम भेजी जाये.
मिलती है प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
समाज कल्याण विभाग की ओर से प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है. प्री मैट्रिक के तहत कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती है. पोस्ट मैट्रिक के तहत 11वीं से ऊपर के विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है. इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल आदि के छात्र शामिल होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें