पटना : नाबालिग छात्रों के मन में कब क्या आ जाये, यह कोई नहीं जान सकता है. ऐसे ही एक नाबालिग छात्र के मन में आया कि वह बॉलीवुड का सितारा सलमान खान की तरह स्टार बने और फिर क्या था, उसने अपनी मां का एटीएम कार्ड लिया और स्कूल से पढ़ाई के दौरान ही गायब हो गया. शाम तक जब छात्र घर नहीं आया, तो परिजनों को चिंता हुई. स्कूल से लेकर तमाम दोस्तों से पूछताछ की गयी, लेकिन जब पता नहीं चला तो अंत में पिता ने राजीव नगर थाने में गायब होने का मामला दर्ज करा दिया.
Advertisement
सलमान की तरह स्टार बनने के चक्कर में घर से भागा छात्र
पटना : नाबालिग छात्रों के मन में कब क्या आ जाये, यह कोई नहीं जान सकता है. ऐसे ही एक नाबालिग छात्र के मन में आया कि वह बॉलीवुड का सितारा सलमान खान की तरह स्टार बने और फिर क्या था, उसने अपनी मां का एटीएम कार्ड लिया और स्कूल से पढ़ाई के दौरान ही […]
छात्र के पिता कांट्रेक्टर हैं और वह श्रीकृष्णापुरी इलाके में रहते हैं. बताया जाता है कि छात्र प्रतिदिन की तरह बुधवार को राजीव नगर थाने के आशियाना फेज वन में नारायणा कोचिंग सह स्कूल में पढ़ने को गया था. इसके बाद वह वहां से निकल गया, वहां के गार्ड ने उसे रोका भी था.
मां के एटीएम कार्ड से निकाले थे 30 हजार
वह अपनी मां का एटीएम ले गया था, क्योंकि उसे पिन कोड पता था. इसके बाद उसने एटीएम से 30,000 की निकासी की और पटना जंक्शन जाकर मुंबई जाने का टिकट भी बनवा लिया. ट्रेन चूंकि रात में थी, तो वह स्टेशन गोलंबर, आर ब्लॉक इलाके में ही घूम रहा था. उसने एटीएम से पैसा निकाला, तो पुलिस को जानकारी हो गयी कि वह कहीं बाहर निकलने वाला है. इसके बाद स्टेशन टिकट काउंटर इलाके में लगे
सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला, तो उसमें वह टिकट खरीदता हुआ दिख गया. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसकी स्टेशन गोलंबर व उससे सटे इलाकों में फोटो के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी. शुक्रवार को दिन में आर ब्लॉक के पास मिला. पुलिस को बताया कि वह मुंबई जाकर सलमान खान जैसा स्टार बनना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement