17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 अक्तूबर तक मीठापुर पुल बनकर होगा तैयार

पटना : मीठापुर पुल (रेलवे ओवरब्रिज) 31 अक्तूबर, 2017 तक बन कर तैयार हो जायेगा. तीन साल में बन कर तैयार होने पर शहर के पूरब व पश्चिम इलाकों में इससे लोगों का आना-जाना आसान हो जायेगा. पश्चिम दिशा की ओर से कंकड़बाग की तरफ जानेवाले जीपीओ के समीप फ्लाइओवर से होते हुए मीठापुर, पटना […]

पटना : मीठापुर पुल (रेलवे ओवरब्रिज) 31 अक्तूबर, 2017 तक बन कर तैयार हो जायेगा. तीन साल में बन कर तैयार होने पर शहर के पूरब व पश्चिम इलाकों में इससे लोगों का आना-जाना आसान हो जायेगा. पश्चिम दिशा की ओर से कंकड़बाग की तरफ जानेवाले जीपीओ के समीप फ्लाइओवर से होते हुए मीठापुर,

पटना जंक्शन, चिरैयाटांड पुल होते सीधे कंकड़बाग निकल जायेंगे. कंकड़बाग की ओर आनेवाले फ्लाइओवर के नीचे से होते हुए आर ब्लॉक होते हुए सचिवालय की ओर निकलेंगे. इसकी जानकारी शुक्रवार को पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी.

उन्होंने कहा कि इसे बनाने में कुल 167.85 करोड़ की लागत आयेगी. साथ ही आर ब्लॉक का काम शनिवार से शुरू हो जायेगा. इसके लिए आदेश दे दिया गया है. डिजाइन की समस्या को लेकर काम रुक गया था. इसके लिए एसएन भावे कंपनी को दोषी पाया गया और उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
दशहरे के पहले हर हाल में ठीक होंगे सर्विस लेन
मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि शहर में सभी सर्विस लेन को दशहरा के पहले ठीक करवा दिया जायेगा. इसके लिए 26 सितंबर, 2017 की डेडलाइन तय की गयी है. उन्होंने कहा कि सर्विस लेन के खराब होने की मुख्य वजह वहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होना है. उन्होंने कहा कि सभी मुख्य सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में मीठापुर पुल का एक लेन फ्रेजर रोड भी लाया जा सकता है. एक्जीबिशन रोड फ्लाईओवर को टू वे करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इसकी कोई योजना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें