बख्तियारपुर : फोरलेन पर शुक्रवार को सड़क हादसे में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में मृतक के भाई व पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना बेलथान गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार बेलथान निवासी केदार राय (40 वर्ष) अपने दो पुत्रों सन्नू व मन्नू के साथ टाल से मवेशी के लिए चारा काट कर घर लौटने के दरम्यान फोरलेन को पार कर रहे थे. इसी समय पूरब से आ रही तेज रफ्तार बेलोरो ने तीनों को रौंद डाला.
नतीजन छोटे पुत्र सन्नू की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं पिता व बड़ा भाई मन्नू (16 वर्ष) इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन- फानन में जख्मी पिता व पुत्र को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां से दोनों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बेलथान गांव के समीप फोरलेन को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू यादव पहुंचे तथा लोगों को समझा कर जाम को हटवाया.