पटना: मुस्लिम बहुल इलाकों के हालात बदलने लगे हैं. ऐसे क्षेत्र जहां मुस्लिमों की संख्या अधिक है, वहां 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 680 करोड़ की धनराशि मिलनी है. इसमें से 143 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल भी गयी है.
प्रदेश के विभिन्न जिलों में काम भी शुरू हो गया है. मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विद्यालय, पुस्तकालय, अस्पताल, छात्रावास, अतिरिक्त कक्षा कक्ष आदि का निर्माण कराया जा रहा है.
- 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत मिली धनराशि से विद्यालय, पुस्तकालय, अस्पताल बनाये जायेंगे
- जरूरत के हिसाब से छात्रावास, अतिरक्त कक्षा के लिए कमरे के साथ ही पॉलिटेक्निक का भी निर्माण
- मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में हो रहा है काम