Advertisement
उपमुख्यमंत्री आज करेंगे दशहरा महोत्सव का उद्घाटन
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे गांधी मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, विशिष्ट अतिथि चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव कला संस्कृति एवं […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे गांधी मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, विशिष्ट अतिथि चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के साथ अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी : नवरात्र शुरू हाेते ही गुरुवार से जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों की छुट्टी कर दी गयी है. बुधवार को सभी विद्यालयों में दशहरा पूजा से पहले की कक्षाएं लगायी गयीं. अब पहली से आठवीं कक्षा के बच्चे 11 दिनों के बाद विद्यालय पहुंचेंगे. उनकी छुट्टी 21 सितंबर से एक अक्तूबर तक रहेगी. इसके बाद 18 अक्तूबर तक विद्यालय चलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement