28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरखों के आशीर्वाद से ही प्रगति के पथ पर अग्रसर

मसौढ़ी : बीते पांच सितंबर से पुनपुन नदी घाट पर आयोजित 15 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्याम रजक थे. उन्होंने मौके पर कहा कि जीवित व्यक्ति को तो घर में सम्मान देने वाले देते ही हैं , लेकिन जो पुरखों (पितरों) को […]

मसौढ़ी : बीते पांच सितंबर से पुनपुन नदी घाट पर आयोजित 15 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्याम रजक थे. उन्होंने मौके पर कहा कि जीवित व्यक्ति को तो घर में सम्मान देने वाले देते ही हैं , लेकिन जो पुरखों (पितरों) को सम्मान तर्पण कर देते हैं और उन्हें मरणोपरांत भी याद करते हैं .यही हमारी संस्कृति व सभ्यता है .
उन पुरखों के आशीर्वाद का प्रतिफल है कि हम आज उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं . उन्होंने कहा कि इन 15 दिनों में पुनपुन में देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु यहां पिंडदान करने पहुंचे. उनका पुनपुन के लोगों ने जिस ढंग से स्वागत किया वह काबिले तारीफ है .
समापन समारोह के दौरान अचानक आयी तेज बारिश ने व्यवस्था की कलई खोल दी . पूरे पंडाल में जगह-जगह पानी टपकने लगा. यह देख विधायक ने मेला के संयोजक व संवेदक पर नाराजगी जाहिर की. मंच से उतर गये श्याम रजक , आयोजक रह गये भौचक
समापन समारोह के दौरान श्याम रजक अपने संबोधन को खत्म कर जैसे ही बैठे थे, उसी वक्त एक अन्य विपक्षी विधायक मंच पर आ गये .यह देखते ही श्याम रजक किसी को कुछ कहे बिना सीधे मंच से उतर अपनी गाड़ी में पर बैठ गये , जबकि उस वक्त सम्मानित करने का कार्यक्रम चल रहा था . हालांकि, आयोजकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे निकल गये . यह देख वहां मौजूद अन्य लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी और आयोजक भौचक रह गये .
जिला प्रशासन द्वारा पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले के लिए भारी भरकम राशि दी गयी थी, लेकिन उसके अनुसार श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली. पंडा समिति के सचिव विजय मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता मधुसूदन कुमार ने इसकी जांच सक्षम पदाधिकरी से कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें