Advertisement
अपने गुरु टॉप टेन अपराधी रवि की हत्या करने वाला तनवीर दिल्ली से गिरफ्तार
पटना : अपराध की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, इसलिए गुरू बनने के लिए चेले को गैंग सरगना को ही मारना पड़ता है.कुछ इसी तरह की कहानी पटना के टॉप टेन अपराधी रहे रवि मोड और उसके चेले तनवीर की है. 29 जून 2017 को पटना सिटी में खाजेकला थाना क्षेत्र के नून […]
पटना : अपराध की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, इसलिए गुरू बनने के लिए चेले को गैंग सरगना को ही मारना पड़ता है.कुछ इसी तरह की कहानी पटना के टॉप टेन अपराधी रहे रवि मोड और उसके चेले तनवीर की है. 29 जून 2017 को पटना सिटी में खाजेकला थाना क्षेत्र के नून चौराहा के पास मौला शाह मुहल्ले में लाल मंदिर के पास दोपहर में रवि मूड को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस दौरान उसके सिर पर नाले पर रखे गये सीमेंट के स्लैब को पटक दिया गया था. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.
इस हत्याकांड के बाद काफी बवाल और हंगामा हुआ था. इस हत्याकांड की सबसे बड़ी बात यह थी कि रवि मोड को मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका चेला तनवीर था. घटना के दिन रवि मोड, तनवीर अपने कुछ गुर्गों के साथ लाल मंदिर के पास बात कर रहा था, इस दौरान कहासुनी हो गयी और तनवीर और उसके सहयोगियों ने रवि मोड को मार डाला था. तभी से तनवीर फरार चल रहा था.
हत्या के बाद तनवरी देश की राजधानी दिल्ली में सिर छुपाये हुए था. रवि मोड की हत्या के बाद तनवीर अब उसकी जगह लेने में लगा था. हाल के दिनों में उसने पटना सिटी में ही एक व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. तनवीर की बढ़ती सक्रियता से पटना पुलिस का सिर दर्द बढ़ गया था. पुलिस तनवीर को तेजी से तलाश रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement