Advertisement
बिहार : लहेरिया कट बाइक चलाकर छात्रा को मारा ठोकर और करने लगे छेड़खानी, फिर…
बाढ़ : कुछ लफंगों ने बुधवार की सुबह को बाढ़ के भुवनेश्वरी चौके पास स्थित कोचिंग संस्थान के सामने इंटर की छात्रा से छेड़खानी की. इस दौरान लफंगों ने बाइक से छात्रा को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. यह देख पास में रहे छात्रों ने इसका विरोध किया, तो लफंगे उनसे उलझ गये. इसके […]
बाढ़ : कुछ लफंगों ने बुधवार की सुबह को बाढ़ के भुवनेश्वरी चौके पास स्थित कोचिंग संस्थान के सामने इंटर की छात्रा से छेड़खानी की. इस दौरान लफंगों ने बाइक से छात्रा को ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. यह देख पास में रहे छात्रों ने इसका विरोध किया, तो लफंगे उनसे उलझ गये.
इसके बाद दोनों गुटों में जम कर मारपीट होने लगी और सड़क रणक्षेत्र में बदल गया. मारपीट को देख कर आसपास के लोग भाग निकले. जानकारी के अनुसार घटना आठ बजे सुबह की है. जब छात्रा कोचिंग के पास से गुजर रही थी कि इसी दौरान तीन लफंगे लहेरिया कट बाइक चलाते पहुंचे और सरेआम छात्रा से छेड़खानी शुरू कर दी.
इसके बाद उन्होंने उसे ठोकर मार कर सड़क पर गिरा दिया. इससे छात्रा चोटिल हो गयी. यह देख पास रहे कुछ छात्र आक्रोशित हो गये और उन्होंने इसका विरोध किया, तो दोनों ओर से जम कर मारपीट मारपीट शुरू हो गयी. करीब आधा घंटा तक दोनों गुटों एक -दूसरे को खदेड़ कर पीटा. इस दौरान रोड पर दहशत कायम हाे गया . इधर, लोगों का कहना है कि कोचिंग संस्थान के पास लफंगे हमेशा मंडराते रहते हैं और राह चलती छात्राओं के साथ छींटाकशी और बदसलूकी करते रहते हैं.
लफंगों के जत्थे का विरोध करने की हिम्मत लोग नहीं जुटाते हैं, जिससे उनकी हरकत बढ़ती जा रही है. लोग बताते हैं कि अवैध रूप से संचालित किये जा रहे कोचिंग संस्थानों के द्वारा बड़े पैमाने पर कमाई की जा रही है, लेकिन छात्राओं की सुरक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
वहीं, अनुमंडल प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में बाढ़ के प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है. इस संबंध में पीड़िता द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं, लफंगों पर कार्रवाई के लिए उनकी पहचान करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement