Advertisement
बिहार : जब CCTV में कैद हुए कपड़े दुकान में बमबाजी करते दो युवक… जानें पूरा मामला
कपड़े की दुकान में बमबाजी, तीन घायल दरियापुर की घटना: अपराधियों ने फेंके पांच बम, दहला इलाका, अफरा-तफरी पटना : पीरबहोर थाना इलाके के दरियापुर फकीरवाड़ा में कपड़े के शो-रूम अयान फैशन पर अपराधियों ने बुधवार को ताबड़तोड़ बमबाजी की. बमबाजी में दुकान मालिक इम्तियाज उर्फ छोटू (लंगर टोली निवासी) व उसके दो भतीजे मिराज […]
कपड़े की दुकान में बमबाजी, तीन घायल
दरियापुर की घटना: अपराधियों ने फेंके पांच बम, दहला इलाका, अफरा-तफरी
पटना : पीरबहोर थाना इलाके के दरियापुर फकीरवाड़ा में कपड़े के शो-रूम अयान फैशन पर अपराधियों ने बुधवार को ताबड़तोड़ बमबाजी की. बमबाजी में दुकान मालिक इम्तियाज उर्फ छोटू (लंगर टोली निवासी) व उसके दो भतीजे मिराज (15) व अयान (5) घायल हो गये.
अचानक हुई इस बमबाजी के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अपराधियों द्वारा पांच बम फेंके गये, जिससे दरियापुर रोड में हर तरफ धुआं भर गया था. बमबाजी के बाद लोग वहां से भागने लगे और अगल-बगल के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी.
सूत्रों का कहना है कि अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलायी. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी, टाउन डीएसपी एसए हाशमी, पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम व कदमकुआं पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. घटना स्थल से पुलिस ने बम के टुकड़े बरामद किये हैं. दुकान के आगे बमबाजी के निशान देखे गये हैं, यहां घायलों के खून के धब्बे भी नजर आये. खास बात यह है कि इस दुकान की ओपनिंग 14 सितंबर को ही हुई थी और 20 सितंबर को बमबाजी हो गयी. फिलहाल आपसी विवाद के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने कहा कि घायलों का बयान नहीं लिया गया है. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया यह रंगदारी का का नहीं आपसी दुश्मनी का मामला लग रहा है. उन्होंने अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने की घटना से भी इन्कार किया है. उन्होंने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
दुकान मालिक और उसके दो भतीजे जख्मी
सीसीटीवी में दो युवक बमबाजी करते दिखे
पुलिस ने दुकान के समीप बिजली के पोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला, तो उसमें बाइक सवार दो युवकों द्वारा बमबाजी किये जाने की पूरी घटना कैद है. पुलिस उन युवकों को पहचानने का प्रयास कर रही है.
इम्तियाज उर्फ छोटू की हालत खराब है, जिसके कारण उससे पूछताछ नहीं पायी है. होश में आने पर अपराधियों की पहचान की जा सकती है. दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की जांच से अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी. दूसरी ओर इस मामले में एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दुकान खोलते ही कर दी बमबाजी
अयान फैशन कपड़ा दुकान का मालिक इम्तियाज उर्फ छोटू 10.25 मिनट पर अपनी दुकान खोल रहा था. उसके साथ दोनों भतीजे मिराज व अयान भी थे.
उसने जैसे ही ताला खोला, वैसे ही बाइक सवार दो युवक पहुंचे. एक युवक बाइक पर बैठा रहा और दूसरे ने ताबड़तोड़ बमबाजी कर दी. उसने इम्तियाज को निशाना बना कर पांच बम पटके. जिसमें वे तीनों घायल हो गये. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पटना कॉलेजिएट से आगे निकल गये.
हो सकती है पूर्व नियोजित साजिश : सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने के लिए पूर्व नियोजित तरीके से साजिश की गयी थी और दो-तीन और युवक भी वहां खड़े थे, जो स्थिति बिगड़ने पर सामने आते.
इस घटना से यह स्पष्ट हो चुका है कि इसमें स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता है. बमबाजी के बाद पहले तो भगदड़ की स्थिति हो गयी, लेकिन मामला शांत हुआ, तो काफी संख्या में लोग जुट गये और घायलों को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जिस जगह बमबाजी हुई, वहां मस्जिद व पटना कॉलेजिएट स्कूल है. दरियापुर व अशोक राजपथ में तीसरी घटना : दरियापुर व अशोक राजपथ में अपराधियों ने एक माह के अंदर तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. 17 अगस्त को दरियापुर इलाके में इरफान उर्फ सेट्ठी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
16 सितंबर को पटना कॉलेज इलाके में छात्रों के दो गुटों के बीच जम कर बमबाजी हुई थी. बुधवार को एक बार फिर से अपराधियों ने दरियापुर फकीरवाड़ा में तीसरी घटना को अंजाम दे दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement