पटना : राजीव नगर पुलिस ने रोड नंबर चार में छापेमारी कर छह चक्का ट्रक में आलू के बोरे के नीचे रखे 720 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया. इस मामले में चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह दीघा का रहने वाला है. बताया जाता है कि राजीव नगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि आलू के साथ शराब की एक बड़ी खेप लायी गयी है.
इसके बाद उन्होंने तुरंत ही राजीव नगर इलाके में गश्ती के साथ ही चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान रविवार की देर रात रोड नंबर चार में ट्रक पहुंची, तो उसे पुलिस ने रोक लिया और चेकिंग की गयी. ऊपर से पूरा आलू लदा हुआ था, जिसके कारण पुलिस को काफी परेशानी भी हुई. लेकिन पुलिस ने जब आलू को उतारा तो 720 बोतल रॉयल स्टेग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद कर ली गयी.
विश्वकर्मा पूजा को लेकर शराब की थी मांग
विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर में शराब की काफी मांग थी और इससे जानते हुए पुलिस ने भी शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी थी. इसका नतीजा यह रहा कि मात्र रविवार की रात को पटना पुलिस ने 104 शराब तस्करों व नशे में धुत युवक को गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली पुलिस ने 36 बोतल शराब बरामद की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कंकड़बाग पुलिस ने सात बोतल और बाइपास थाना पुलिस ने 252 बोतल के साथ ही एक कार व एक स्कूटी को जब्त किया है. इसके अलावा अन्य थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान नशे की हालत में कई लोगों को गिरफ्तार किया.