36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा

हादसा. घर से निकली थी कार्यालय जाने को, रानीपुर पैजाबा के समीप हुई घटना पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के समीप एनएच पर सोमवार की सुबह दस बजे स्कूटी चला जा रही युवती को तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूटी लेकर […]

हादसा. घर से निकली थी कार्यालय जाने को, रानीपुर पैजाबा के समीप हुई घटना
पटना सिटी : बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के समीप एनएच पर सोमवार की सुबह दस बजे स्कूटी चला जा रही युवती को तेज रफ्तार बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूटी लेकर युवती ज्यों ही एनएच पर चौराहा के पास आयी, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया. टक्कर में उसकी स्कूटी ट्रक में फंस गयी जिसे ट्रक चालक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया और स्कूटी डिवाइडर से टकरा गया, जिससे युवती की मौत हो गयी. क्रेन की मदद से फंसी स्कूटी को पुलिस ने ट्रक से निकाला.
मां ने रोका था ऑफिस जाने से
श्री गुरु गोबिंद सिंह पथ में मंगल तालाब के श्री प्रकाश मालाकार के मकान में किराये के मकान में रहने वाले विजय शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री शुंभागी शर्मा सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे वो घर से डाकबंगला बंदर बगीचा स्थित स्थित मोबाइल कंपनी में जाने के लिए निकली. उसी में जॉब करती है. परिजनों ने बताया कि मां नीतू शर्मा ने उसे ऑफिस जाने से रोका भी था. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक से हादसा हो गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. इसी बीच सूचना पर बाइपास व यातायात थाना की पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से स्कूटी व लाश को निकाल पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
हालांकि इसी बीच ट्रक का चालक व खलासी ट्रक छोड़ फरार हो गया. यातायात थाना के प्रभारी मनसो ने बताया कि ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि मृतक की एक बड़ी बहन शालिनी शर्मा व दो जुड़वा भाई हैं जबकि मां नीतू शर्मा हरमंदिर गली में दुकान चलाती है, जबकि पिता फैक्टरी में काम करते हैं.
फतुहा. थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी रेल पुल से गिर कर छात्रा की की मौत हो गयी. उसकी पहचान बिक्रमपुर निवासी कृष्णनंदन राय उफ मुन्ना राय की पुत्री संध्या कुमारी (15) के रूप में हुई है. जो फतुहा हाइस्कूल की नवम वग की छात्रा थी. जो फतुहा से कोचिंग कर अपने घर बिक्रमपुर लौट रही थी. तभी पुनपुन नदी रेल पुल पर से नदी में गिर गयी.
नाविकों की मदद से उसे नदी से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. जब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर शव पहुचते ही घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है.
बाढ़. बेलगाम ट्रक ने एनटीपीसी थाने के रैली इंगलिश चौक के पास सोमवार की सुबह ऑटो में ठोकर मार दी. इस घटना में ऑटो गढ्ढ़े में पलट गयी, जिससे ऑटो में सवार चालक मिथलेश पाल 18 वर्षीय गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जख्मी को उपचार के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक रैली इंगलिश गांव का निवासी था. इस संबंध में थाने में केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को दे दिया गया है.
महिला की सड़क दुर्घटना में गयी जान : फतुहा. फतुहा-पटना पुरानी एनएच 30 के कृपाल टोला मवेशी हाट के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 70 वषीया महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे उपचार के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत ही गयी. समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें