Advertisement
आतंकी तौसीफ को गया में शरण देने वाला शिक्षक सरवर गिरफ्तार
गया: पुलिस के हत्थे चढ़े 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट के मुख्य आरोपित आतंकी तौसीफ खान और उसके सहयोगी सना खान की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे एक शिक्षक सरवर खान को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित संगठन सिम्मी का सक्रिय सदस्य बताया जाता है. उसे मगध यूनिवर्सिटी थाने के सहादेव खाप गांव […]
गया: पुलिस के हत्थे चढ़े 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट के मुख्य आरोपित आतंकी तौसीफ खान और उसके सहयोगी सना खान की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार रात करीब डेढ़ बजे एक शिक्षक सरवर खान को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित संगठन सिम्मी का सक्रिय सदस्य बताया जाता है. उसे मगध यूनिवर्सिटी थाने के सहादेव खाप गांव से पकड़ा गया. उसने अहमदाबाद ब्लास्ट के बाद तौसीफ को अपने गांव में शरण दिलायी थी. इन तीनों से गुरुवार को एनआइए, एटीएस और आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने दिन भर पूछताछ की, जो अब भी जारी है. जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने भी आतंकी तौसीफ खान से पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना अपराध कबूल किया है.
साथ ही उसने यह भी बताया है कि वह मगध यूनिवर्सिटी थाने के सहादेव खाप में छिप कर अलकायदा के लिए काम कर रहा था. वह कम उम्र के लड़कों को जिहाद के लिए प्रेरित कर रहा था. उसके पास से पुलिस ने अलकायदा से जुड़े दस्तावेज और जिहाद से जुडी पुस्तकें बरामद की हैं, जो लाहौर से प्रकाशित बतायी जा रही हैं.
पूछताछ में तौसीफ ने जानकारी दी कि वह सहादेव खाप के रहने वाले शिक्षक सरवर खान की मदद से उसी गांव में रह कर अलकायदा के लिए काम कर रहा था. सरवर सिमी का सक्रिय सदस्य बताया जाता है. वह भी अलकायदा के लिए गुप्त रूप से काम कर रह रहा था. सरवर खान मुमताज पब्लिक हाइस्कूल का मालिक है, जिसमें तौसीफ मो आसीफ के नाम से गणित पढ़ाता था.वहीं, सना खान अलकायदा का सदस्य बनाने में तौसीफ की मदद करता था. उसने बोधगया की रेकी में भी मदद की थी. उसने यह भी बताया कि अहमदाबाद ब्लास्ट के कुछ महीनों बाद ही उसे अलकायदा के बड़े आतंकियों ने गया जिले में 2009 में शरण दिलवायी थी. तब से लेकर अब तक वह यहीं रह कर अलकायदा के लिए काम कर रहा था. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि आतंकियाें से पूछताछ की जा रही है. विभिन्न एजेंसियां उनसे पूछताछ करने के लिए आयी हैं. आगे भी कई एजेंसियों के अधिकारियों के गया आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो आतंकी होने की बात को पूरी तरह से पुष्ट कर रहे हैं.
तौसीफ के सभी िलंक की हो रही है जांच
पटना. एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल ने अहमदाबाद ब्लास्ट के मुख्य आरोपित आतंकी तौसीफ खान उर्फ तौफीक खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह बिहार पुलिस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कैच या गिरफ्तारी है. गिरफ्तारी के बाद उससे बिहार एटीएस के अलावा गुजरात एटीएस भी पूछताछ करेगी. उसकी गिरफ्तारी से संबंधित सभी जानकारी एनआइए को भी दे दी गयी है. एनआइए की टीम भी आकर पूछताछ कर सकती है. इस मामले से जुड़े सभी लिंक की जांच गहनता से चल रही है और स्थानीय स्तर पर इसमें जितने भी लोग शामिल हैं, उनकी पहचान कर गिरफ्तारी का काम भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हुए सभी आतंकियों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट के समक्ष उपस्थित कर जेल भेज दिया जायेगा.
बम ब्लास्ट के बाद ही भाग आया था यहां
अहमदाबाद ब्लास्ट के तुरंत बाद ही तौसीफ भाग कर गया आ गया था, लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार, बीच-बीच में दो-तीन बार वह भाग कर बांग्लादेश भी गया था. यहां उसने हुजी (हरकत-उल-जिहाद) के ट्रेनिंग कैंप में स्लीपर सेल की ट्रेनिंग भी प्राप्त की थी. इस बारे में अभी उससे पूछताछ चल रही है. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि स्लीपर सेल की ट्रेनिंग का मकसद क्या है और इसके आधार पर वह कहां-कहां आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. स्लीपर सेल की ट्रेनिंग में किन-किन बातों को बताया गया है, इन सभी बातों के बारे में उससे पूछताछ जारी है.
डायरी से मिलेगी कई अहम अहम जानकारी
तौसीफ के पास से एक डायरी भी मिली है. इससे कई तरह की संवेदनशील जानकारी मिल सकती है. फिलहाल इसकी बारीकी से स्कैनिंग चल रही है. डायरी में कई फोन नंबर भी मिले हैं, इनकी जांच भी चल रही है. इसमें कई बेहद खास बातों का खुलासा होने की संभावना है. जांच यह पता चला है कि उसने साइबर कैफे से कई एमपी और एमएलए समेत अन्य को ई-मेल भी किया है. इस पहलू की भी जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement