22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जिउतिया को उजड़ गयी ”बेबस” मां की कोख

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी लक्ष्मण पासवान का 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बुधवार की शाम ठाकुरबाड़ी घाट पर गंगा स्नान करने अपने दोस्तों के साथ गया था. स्नान करने के क्रम में छोटू के डूब जाने से मौत हो गयी. एक महिला ने अपनी साड़ी खोल कर डूब रहे छोटू को […]

दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी लक्ष्मण पासवान का 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बुधवार की शाम ठाकुरबाड़ी घाट पर गंगा स्नान करने अपने दोस्तों के साथ गया था. स्नान करने के क्रम में छोटू के डूब जाने से मौत हो गयी.
एक महिला ने अपनी साड़ी खोल कर डूब रहे छोटू को बचाने के लिए फेंकी, लेकिन छोटू उसे पकड़ नहीं पाया और डूब गया. हालांकि गंगा स्नान कर रहे रोशन ने डूब रहे निराला और उसके भाई को बचाया, लेकिन छोटू को बचा नहीं पाया.
उसकी मौत की सूचना पर राघोपुर मुहल्ले में मातम पसर गया. छोटू की मां मंजू देवी कह रही थी कि अपने पुत्र की स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना करने के लिए जिउतिया व्रत की थी. रोते-बिलखते हुए बार-बार बेहोश होते वह कह रही थी कि कौन गलती के सजा देलू गंगा मइया.
बेटा के हमरा से छीन लेला. रोते हुए मंजू कह रही थी कि हमरा जाये से पहले छोटू अपने दोस्त के साथ गंगा स्नान करने चल गया. जब गंगा स्नान करने के लिए ठाकुरबाड़ी घाट जा रहे थे तो लोगों ने बताया कि छोटू गंगा में डूब गया है.
थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि गोताखोर के सहयोग से छोटू का शव गंगा नदी में खोजबीन किया जा रहा है. रात के अंधेरे के कारण गोताखोर को शव खोजने में भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने जेनेरेटर से रोशनी की व्यवस्था की. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुरुवार की सुबह में एनडीआरएफ की टीम छोटू के शव खोजने के लिए आयेगी.
डूबने से बच्चे की मौत
बिक्रम. बुधवार को थाना क्षेत्र के अराप गांव निवासी मुकेश सिंह का दस वर्षीय पुत्र विपुल कुमार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जिउतिया के दिन हुए हादसे में मृतक की मां दहाड़ मार कर रो रही थी. यह हादसा उस समय हुई जब विपुल अपने दोस्तों के साथ गांव में ही गंभीर बाबा के मंदिर परिसर में बने तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान पैर फिसला और वह गहरे पानी में डूब गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें