23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आय से अधिक संपत्ति मामले में चार महीने में तीन रेड फेल

पटना : निगरानी ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्ट लोक सेवकों को दबोचने का काम करती है. परंतु पिछले चार महीने में ऐसा करीब तीन बार हो चुका है, लेकिन इन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है. जिस लोकसेवकों की रेकी करके उनके घर में घुसे थे यह सोचकर कि करोड़ों की अवैध संपत्ति […]

पटना : निगरानी ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्ट लोक सेवकों को दबोचने का काम करती है. परंतु पिछले चार महीने में ऐसा करीब तीन बार हो चुका है, लेकिन इन्हें सफलता हाथ नहीं लगी है.
जिस लोकसेवकों की रेकी करके उनके घर में घुसे थे यह सोचकर कि करोड़ों की अवैध संपत्ति मिलेगी. परंतु गहन छानबीन और जांच में किसी तरह की कोई अवैध संपत्ति हाथ नहीं लगी. इस कार्रवाई में निगरानी ब्यूरो को खाली हाथ लौटना पड़ा. अब इस घटना के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या निगरानी ब्यूरो की रेकी गलत थी या कहीं से इनके कार्रवाई की सूचना लीक हुई थी. इससे संबंधित लोक सेवक को टीम के वहां पहुंचने की पहले ही जानकारी मिल गयी थी, जिससे सभी अवैध संपत्ति को पहले ही ठिकाना लगा दिया गया.
हालांकि रेड फेल होने से संबंधित घटना के बारे में निगरानी ब्यूरो के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. उच्च अधिकारी तो इस तरह की किसी बात से साफतौर से इनकार तक करते हैं. रेड से जुड़ा कोई ऑपरेशन फेल हुआ, इस बात को कोई कुछ मानने को तैयार ही नहीं हैं. कुछ अधिकारी सिर्फ यह कहकर बात टाल देते हैं कि मामूली सी बात है. यह कार्रवाई का एक हिस्सा है.
प्राप्त सूचना के अनुसार, करीब 10 दिन पहले पटना में एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी ब्यूरो की टीम ने तलाशी शुरू की. परंतु कोई भी संपत्ति हाथ नहीं लगी.
कई घंटों की तलाशी के बाद भी टीम बैरंग लौट गयी. किसी तरह की अवैध संपत्ति का पता लगाने में निगरानी ब्यूरो की टीम पूरी तरह से विफल रही. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के एक और एक अन्य रैंक के पदाधिकारी के यहां भी रेड किया गया था, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. इसी तरह से पिछले चार महीने में करीब तीन रेड फेल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें