22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ़ के दौरान NDRF ने बचायी 102 गर्भवती महिलाओं की जान

पटना : बाढ़ प्रभावित बिहार में बचाव कार्य में लगे हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ ने गर्भावस्था के अंतिम दिनों वाली 102 महिलाओं को सुरक्षित बचाया, जिनमें से तीन ने एनडीआरएफ की नाव में ही बच्चे को जन्म दिया. पटना जिले के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन ने एक बयान में बताया, 8220 […]

पटना : बाढ़ प्रभावित बिहार में बचाव कार्य में लगे हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ ने गर्भावस्था के अंतिम दिनों वाली 102 महिलाओं को सुरक्षित बचाया, जिनमें से तीन ने एनडीआरएफ की नाव में ही बच्चे को जन्म दिया. पटना जिले के बिहटा स्थित एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन ने एक बयान में बताया, 8220 एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने तीन ऐसी गर्भवती महिलाओं को एनडीआरएफ की नाव में बच्चे को जन्म देने दिया जो अपने गर्भावस्था के अंतिम दिनों में थीं. 8221 कमांडेंट विजय सिन्हा को उद्धृत करते हुए एक बयान में बताया गया है, बच्चों का जन्म 16 अगस्त को मधुबनी में, 18 अगस्त को गोपालगंज में और 23 अगस्त को मोतिहारी में हुआ था.

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने अब तक गर्भावस्था के अंतिम दिनों वाली 102 महिलाओं को बाढ़ ग्रस्त गांवों से निकालकर निकटतम अस्पताल पहुंचाया है. एनडीआरएफ की 28 टीमों ने अब तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे 48,486 लोगों और 292 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. एनडीआरएफ की टीम लोगों को चिकित्सीय सहायता भी मुहैया करा रही है.

यह भी पढ़ें-
बिहार में बाढ़ का कहर : वीडियो-तस्वीरों में आप भी देखें भयावह मंजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें