Advertisement
दिल्ली के डॉक्टरों की टीम संजीत कुमार की मौत की करेगी जांच : पप्पू यादव
पारस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को संजीत सिंघानिया की हो गयी थी मौत पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पटना विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र संजीत कुमार सिंघानिया की मौत को लेकर शुक्रवार को पारस अस्पताल परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने संजीत […]
पारस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को संजीत सिंघानिया की हो गयी थी मौत
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पटना विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र संजीत कुमार सिंघानिया की मौत को लेकर शुक्रवार को पारस अस्पताल परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने संजीत को न्याय और दोषी डाॅक्टरों पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात की.
पारस अस्पताल प्रबंधन से बातचीत के दौरान छात्र प्रतिनिधि भी मौजूद थे. संजीत की मौत पारस अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में सांसद श्री यादव ने कहा कि दिल्ली के डॉक्टरों की एक टीम संजीत की मौत की जांच करेगी. जांच में दोषी पाये गये डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
प्रबंधन ने कहा कि संजीत के इलाज में खर्च हुए आठ लाख रुपये भी अस्पताल प्रशासन लौटा देगा. यह पैसा इलाज करा रहे संजीत के सगे भाई को लौटाया जायेगा. उधर सांसद ने कॉलेज आॅफ काॅमर्स में जाकर आंदोलनरत छात्रों का समर्थन किया. उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement