22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरीय अधिकारियों को कमान देने का नहीं दिख रहा असर, साहब आये और चले गये, जाम वैसा का वैसा

पटना: एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल द्वारा तय योजना के अनुसार शहर के 19 प्रमुख चौक चौराहों की कमान पुलिस के वरीय अधिकारियों को सौंपेने एक सप्ताह से अधिक बीत गया. लेकिन अब तक इसका कोई खास असर नहीं दिखा है. गुरुवार को वरीय अधिकारी अपने जिम्मे दिये गये चौराहों पर आये. वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों […]

पटना: एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल द्वारा तय योजना के अनुसार शहर के 19 प्रमुख चौक चौराहों की कमान पुलिस के वरीय अधिकारियों को सौंपेने एक सप्ताह से अधिक बीत गया. लेकिन अब तक इसका कोई खास असर नहीं दिखा है. गुरुवार को वरीय अधिकारी अपने जिम्मे दिये गये चौराहों पर आये. वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उन्होंने निर्देश दिया और चले गये.

हालांकि उनके जाने के बाद दिये निर्देशों का यातायात के परिचालन पर कोई खास असर नहीं दिखा. अन्य दिनों की तरह ही यातायात चलती रही और रुक-रुक कर जाम लगते रहा. बोरिंग रोड चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुबह दफ्तर जाते समय 15-20 मिनट के लिए ग्रामीण एसपी आये थे, यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कुछ जरूरी निर्देश दिये और फिर चले गये.


हड़ताली मोड़, करबिगहिया जंक्शन, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर, आशियाना मोड़, मछुआ टोली चौक, स्टेशन गोलंबर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बोरिंग रोड चौराहा समेत 18 अन्य चौक-चौराहों पर भी ऐसी ही स्थिति रही.
शाम को दफ्तर से वापस लौटते
समय भी कई अधिकारी कुछ देर के लिए दुबारा अपने जिम्मे दिये गये चौराहों पर आयें, निरीक्षण किया और निर्देश भी जारी हुए. लेकिन उनके जाने के बाद न तो बार-बार लगनेवाली जाम से निजात मिली और न ही ट्रैफिक के परिचालन में कोई उल्लेखनीय सुधार दिखा. वाहन चालक सड़कों पर अन्य दिनों की तरह ही परेशान जाम से परेशान रहे.
इनके जिम्मे प्रमुख चौराहे
अधिकारी – चौराहा
एसपी मध्य – हड़ताली चौराहा
पूर्वी – करबिगहिया जंक्शन
पश्चिमी – राजवंशी नगर
एडीजी – हनुमान मंदिर
एसएसपी – आयकर गोलंबर
ग्रामीण एसपी – बोरिंग रोड चौराहा
ट्रैफिक एसपी – मीठापुर गेट न. 2
ट्रैफिक मेजर – राजेंद्र नगर टर्मिनल
ट्रैफिक डीएसपी 1- आशियाना मोड़
ट्रैफिक डीएसपी 2- मछुआ टोली चौक
ट्रैफिक डीएसपी 3- स्टेशन गोलंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें